प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप को संबोधित किया. अहमदाबाद आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लंबे रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े. डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी एक सच्चे चैम्पियन हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया की तारीफ की और अमेरिका को सच्चा साथी बताया.
इसे पढ़ें: भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का हिंदी प्रेम, 'हम रास्ते में हैं, कुछ घंटों में सबसे मिलेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संबोधन में क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की तारीफ की है, आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. पीएम बोले कि दो देशों के संबंधों का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है, भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाईयों पर पहुंचे हैं.
पीएम मोदी बोले कि जब मैं ट्रंप से पहली बार मिला था, तब उन्होंने मुझे कहा था कि भारत का सच्चा दोस्त अब व्हाइट हाउस में हैं. जब व्हाइट हाउस में दीवाली मनाई जाती है, तो वहां रहने वाले 40 लाख भारतीय मूल के लोग अमेरिका के विकास में हाथ बढ़ाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि आज अमेरिका भारत का दोस्त है, सैन्य क्षेत्र हो या फिर बिजनेस, भारत का सबसे सच्चा दोस्त अमेरिका बना है.
आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप ने भरी हुंकार
02.22 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत-अमेरिका आज दोस्ती के साथ-साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं. मैंने और मेलानिया ने आज महात्मा गांधी आश्रम का दौरा किया, जहां पर गांधी ने नमक आंदोलन की शुरुआत की. आज हम ताजमहल भी जाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कल मैं पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करूंगा, जिसमें हम कई डील पर बात करेंगे. भारत और अमेरिका डिफेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, हम भारत को जल्द ही सबसे खतरनाक मिसाइल और हथियार देंगे. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि अमेरिका-भारत दोनों एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका लड़ाई लड़ रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है. अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है.
अमेरिका और भारत में कई समानताएं
02.15 PM: डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान होली, दिवाली जैसे त्योहारों का जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में आज हिंदु, जैन, मुस्लिम, सिख समेत कई धर्मों के लोग रहते हैं, जहां दर्जनों भाषाएं बोली जाती हैं. फिर भी यहां देश में एक शक्ति की तरह लोग रहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने वहां के विकास में बड़ा रोल निभाया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले कई बिजनेसमैन गुजरात से आते हैं, ऐसे में अमेरिका के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए हम सभी का शुक्रिया करते हैं.
02.12 PM: डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत आज अपने लोगों में विश्वास जताता है, जो कि अमेरिका और हिंदुस्तान को एक जैसा बनाता है. अमेरिका और भारत में कई समानता हैं, जिसमें हर व्यक्ति को एक समान माना गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी का भी जिक्र किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि भारत हर साल 2000 से अधिक फिल्में बनाता है, जो बॉलीवुड है. पूरी दुनिया में इसका स्वागत किया जाता है, लोग भांगड़ा-म्यूज़िक का जिक्र करते हैं, लोगों को DDLJ भी काफी पसंद है. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए.
मोदी एक सच्चे चैम्पियन
02.05 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ गुजरात के नहीं बल्कि देश के लिए गर्व हैं, जो असंभव को संभव बना सकते हैं. प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज भारत तरक्की कर रहा है और ये विकास की यात्रा दुनिया के लिए मिसाल है. आज भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी शक्ति बन गया है. भारत ने एक दशक के भीतर ही कई करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान उज्जवला योजना, इंटरनेट सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि आज भारत बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है, जो इस सेंचुरी की सबसे बड़ी बात है. आपने ऐसा एक शांतिपूर्ण देश होने के साथ हासिल किया है.
02.00 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां अपने संबोधन की शुरुआत, नमस्ते कहकर की. ट्रंप बोले कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं और फर्स्ट लेडी 8000 मील का दौरा कर यहां पहुंचे हैं. अमेरिका हिंदुस्तान का दोस्त है, अमेरिका हिंदुस्तान का सम्मान करता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है. आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा.
पीएम मोदी ने अपने जिंदगी में काफी मेहनत की और चायवाले की तरह शुरुआत की, उन्होंने अपने पिता की चाय की दुकान पर काम किया. पीएम मोदी को आज हर कोई प्यार करता है, लेकिन वो काफी टफ हैं. आज पीएम मोदी हिंदुस्तान के सबसे प्रमुख नेता है, पिछले साल 60 करोड़ से अधिक लोगों ने पीएम मोदी को वोट किया और सबसे बड़ी चुनावी जीत दर्ज करवाई.
01.48 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे लगवाए और नमस्ते ट्रंप की बात कही. पीएम मोदी ने यहां कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा परिवार अहमदाबाद आया और सीधा साबरमती आश्रम गया.
पीएम मोदी ने कहा कि ये धरती गुजरात की है लेकिन आज पूरे भारत का नज़ारा दिख रहा है. अपने स्वागत भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अमेरिका-भारत के रिश्ते ऊंचाईयों को छू रहे हैं.
#WATCH live via ANI FB: PM Narendra Modi and US President Donald Trump speak at #NamasteTrump event at Motera Stadium, Ahmedabad. https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/rXrD47G0IV
— ANI (@ANI) February 24, 2020
01.42 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. यहां मौजूद एक लाख से अधिक की भीड़ ने उनका स्वागत किया. लाखों की भीड़ देख अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप गदगद दिखे.
01.39 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंच गई हैं. यहां पर लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं.
गुजरात: इवांका ट्रंप के साथ मोटेरा स्टेडियम में फोटो खिंचवाते लोग। pic.twitter.com/o8HJisO7Wj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
Gujarat: US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump arrive at Motera Stadium, in Ahmedabad. Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, CM Vijay Rupnai and Governor Acharya Devvrat also present. #TrumpInIndia pic.twitter.com/AO2pyRqjFo
— ANI (@ANI) February 24, 2020
01.24 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.
Electric Atmosphere at Motera Stadium as people eagerly wait to welcome President @realDonaldTrump #NamasteTrump pic.twitter.com/9VyxlynZWU
— PMO India (@PMOIndia) February 24, 2020
01.05 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे. मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होना है, जहां पर दोनों नेता एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे.
12.46 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम से रवाना हो गए हैं. तीनों नेता एक ही काफिले में रवाना हुए. अब यहां से ये काफिला मोटेरा स्टेडियम में जाएगा, जहां पर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होना है.
12.35 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें इस बारे में समझाया और सूत भी काटा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक पर अपना संदेश लिखा.
12.31 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दोनों नेता जब यहां पहुंचे तो सूत का सरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
#WATCH Ahmedabad: US President Donald Trump's cavalcade enroute Sabarmati Ashram from the airport. #TrumpInIndia pic.twitter.com/aK1FEOReHI
— ANI (@ANI) February 24, 2020
12.16 PM: दोनों नेता अभी अहमदाबाद के रास्ते में हैं, कुछ ही देर में काफिला साबरमती आश्रम पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में साबरमती आश्रम को सजाया गया है.
Welcome to India @realDonaldTrump pic.twitter.com/EOweSVwnXG
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
12.05 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हो गया. यहां एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता रोड शो करेंगे, रास्ते में इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नज़ारा दिखेगा.
12.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर गले लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi hugs US President Donald Trump as he receives him at Ahmedabad Airport. pic.twitter.com/rcrklU0Jz8
— ANI (@ANI) February 24, 2020
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives at Ahmedabad airport to receive US President Donald Trump. pic.twitter.com/xT5grCCVXh
— ANI (@ANI) February 24, 2020
11.52 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. इवांका का ये दूसरा भारत दौरा है.
Gujarat: US President Donald Trump's daughter, Ivanka Trump arrives in Ahmedabad. https://t.co/5Y7L48Xfts pic.twitter.com/v1QK8HCro3
— ANI (@ANI) February 24, 2020
11.45 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतर गए हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी मौजूद रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया.
11.38 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान अहमदाबाद पहुंच गया है. अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप बाहर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
#NamsteTrump 🇮🇳
Motera stadium being flocked by thousands of Modi-Trump fans ahead of a grand India-US friendship show#TrumpIndiaVisit @realDonaldTrump pic.twitter.com/csB9yyfmdR
— #NamasteTrump (@NamasteTrump_in) February 24, 2020
11.24 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो हिंदी में ट्वीट किया, उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है. पीएम ने लिखा है, ‘अतिथि देवो भव:’ यानी मेहमान देवता समान है.
अतिथि देवो भव: https://t.co/mpccRkEJCE
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
11.14 AM: बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली, सचिव जय शाह भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. बता दें कि मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर आज ये कार्यक्रम हो रहा है.
गुजरात: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। https://t.co/icXAuvYVXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
11.11 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में स्वागत पूरे गुजराती अंदाज में होगा. यहां साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्र प्रमुख के लिए हाई टी☕️की व्यवस्था की गई है. इस दौरान उन्हें ब्रोकली-कोर्न बटन समोसा, काजू कतली, एप्पल पाई, खामन, कैनन जूस, टेंडर कोकोनट वाटर शामिल हैं.
इसे पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार हजारों कलाकार, खास परफॉर्मेंस देंगे कश्मीरी डांसर
10.57 AM: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप के आने का इंतजार है. नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए यहां पर फाइनल रिहर्सल जारी है.
#WATCH Gujarat: A group of dancers performing at Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of the arrival of US President Donald Trump&First Lady Melania Trump. pic.twitter.com/b28Ts66IDF
— ANI (@ANI) February 24, 2020
10.27 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप भी यहां पहुंचेंगे. जब डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो पीएम मोदी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे.
10.20 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पूरे परिवार से पहले हिंदुस्तान आ रहे हैं. भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिन्दी में ट्वीट किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’
हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
09.33 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब से कुछ देर में अहमदाबाद पहुचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से रवाना हो गए हैं और अहमदाबाद पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ेंः ट्रंप ने किया एक करोड़ लोग जुटने का दावा, मनोज झा बोले- क्या भाई साहब! बच्चे की जान लोगे क्या?
08.47 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है. ये दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा. आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी.
India awaits your arrival @POTUS @realDonaldTrump!
Your visit is definitely going to further strengthen the friendship between our nations.
See you very soon in Ahmedabad. https://t.co/dNPInPg03i
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
ट्रंप के दौरे के लिए उत्साह, वाराणसी में हुआ यज्ञ
08.15 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए देशभर में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस दौरे के लिए उत्साह है, यहां पर पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए हवन किया. यज्ञ करने वालीं वेद पाठी छात्राओं का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के आगमन से भारत की तकनीक अधिक उन्नतशील होगी.
इसे पढ़ें: डिफेंस से लेकर निवेश, डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर हो सकती हैं कई डील
08.10 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं. सोमवार सुबह अमेरिकी सुरक्षा सर्विस की टीम अहमदाबाद पहुंची. यहां उनके साथ स्नाइफर डॉग भी आए जिन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यक्रम...
अपने 36 घंटे के दौरे के लिए डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी, बेटी, दामाद और एक बड़ी टीम के साथ भारत पहुंच रहे हैं. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत में तीन शहरों का दौरा करेंगे. उनका दौरा अहमदाबाद से शुरू होगा और फिर शाम को वो आगरा पहुंचेंगे, जहां पर वो ताजमहल का दीदार करेंगे.
सुबह 11.40 बजे: डोनाल्ड ट्रंप का विमान अहमदाबाद पहुंचेगा.
दोपहर 12.00 बजे: एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप का रोड शो शुरू होगा.
दोपहर 12.20 बजे: दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, जहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
दोपहर 01.10 बजे: दोनों नेता मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होगा.
शाम 03.30 बजे: डोनाल्ड ट्रंप आगरा के लिए रवाना होंगे.
शाम 4.45 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान आगरा पहुंचेगा.
शाम 5.15 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति, फर्स्ट लेडी ताज महल देखने पहुंचेंगे.