scorecardresearch
 

Junagadh Double murder: खेत में गोली मारकर हुई थी पिता-पुत्र की हत्या, 7 बदमाश अरेस्ट, एक फरार

13 मई को जूनागढ़ के रवनी गांव में पिता पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले एसपी हर्षद मेहता ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया. इस हत्या में शामिल 7 बदमाशों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया जबकि एक फरार है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
X
हत्या के मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार
हत्या के मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार

गुजरात के जूनागढ़ में पिता पुत्र की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इस 8 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया गया था. सभी बदमाशों को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया. रवनी गांव में 13 मई को देर रात पिता पुत्र की हुई थी. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया. 

Advertisement

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी हर्षद मेहता ने बताया कि 13 मई को रवनी गांव के खेत में रफीक सांध और उसके पुत्र जिसान सांध की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. खेत में खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला था. मृतकों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य दो आरोपियों को जयपुर से और अन्य पांच को जूनागढ़ की अलग-अलग इलाकों से पकड़ा. अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक फरार चल रहा है.

पुरानी रंजिश के चलते हुई पिता-पुत्र की हत्या

दरअसल पिछले साल खूंखार बदमाश जुसाब अल्ला रक्खा के भतीजे सलीम सांध की हत्या हुई थी. जिसमें रफीक सांध और जिशान सांध शामिल थे. इसी रंजिश के चलते सलीम सांध के रिश्तेदारों ने रफीक सांध और उसके पुत्र जिसान सांध का कत्ल किया. जुसाब अल्ला रक्खा अभी भी जेल में है उसे ATS ने गिरफ्तार किया था. एसपी हर्षद मेहता ने बताया कि पहले मुख्य दो आरोपियों को जयपुर से पकड़ा. इसके बाद अन्य पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अभी भी एक आरोपी लतीफ सांध फरार है. जिसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने जयपुर से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया

आरोपियों के नाम हुसैन सांध, पोला सांध, रहीम सांध, जुम्मा सांध, इस्माइल, हनीफ और अब्दुल सांध हैं. जबकि लतीफ सांध पेरोल पर बाहर आया था. इसके बाद से फरार है. इस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार देशी तमंचे, 40 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का महौल बना हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement