अहमदाबाद स्थित गोमतीपुर इलाके में डबल मर्डर का चौंकानेवाला मामला सामने आया है. यहां आपसी रंजिश के चलते खुलेआम तलवार से हमला करके दो लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. इस मामले में गोमतीपुर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और बाकी दो आरोपियों की छानबीन शुरू की है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद आमिर उर्फ भांजा और सबरेज पठान उर्फ तंबू नाम के दो लोगों की खुलेआम तलवार से काटकर हत्या कर दी गई गई. बताया जाता है कि ड्रग्स का सेवन करके, शराब के नशे में दोनों जबरन वसूली करते थे. गोमतीपुर स्थित पान पार्लर से दोनों ने 1700 रुपए जबरन वसूले थे. इसी बात को लेकर दोनों मृतक और पान पार्लर वाले के बीच कहासुनी हुईं थी.
मृतक मोहम्मद आमिर उर्फ भांजा और सबरेज पठान समेत कुछ लोग आरोपी को मारने हाथो में तलवार लहराते हुए पान पार्लर पर पहुंचे थे. वहां मौजूद समीर, कामिल और सोहेल सभी ने हमला कर दिया. इसके बाद उल्टे तलवार लेकर हमला करने पहुंचे आमिर और सबरेज की ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाकी और तीन लोगों का इलाज जारी है. स्थानीय पुलिस समेत क्राइम ब्रांच फरार आरोपियों की छानबीन में जुटी है.
एच डिविजन के एसीपी आरओ ओझा ने कहा आरोपी और मृतक के बीच ईद के दिन झगड़ा हुआ था. इसके बाद समधान करने के लिए फोन किया गया था. दोनों मृतक छह लोग के साथ हाथ में तलवार लिए बात करने पहुंचे थे. दोनों तरफ से विवाद बढ़ने के बाद झगड़ा शुरू हो गया.
आरोपियों ने मृतको को खदेड़कर उन्हीं की तलवार से उन्हें मारना शुरू कर दिया. इस हमले में तीन भाई समीर, कामिल और साहिल ने मिलकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एसीपी आरओ ओझा ने कहा, मृतक आमिर उर्फ भांजा के खिलाफ अलग अलग पुलिस थानों में 21 केस दर्ज हो चुके है. इस मामले में एक आरोपी से पूछताछ जारी है, तो दो आरोपी अभी फरार है.