scorecardresearch
 

गुजरात में अब पकड़ी गई 6 करोड़ की ड्रग्स, नशीले पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

एनसीबी और जामनगर नेवल इंटेलिजेंस की टीम ने सटीक सूचना के आधार पर चेकिंग की. इसी दौरान संदिग्ध हालत से गुजर रहे एक शख्स को रोका और तलाशी ली गई. उसके कब्जे से 10 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इस मामले में तीन और लोगों के नाम सामने आए हैं.

Advertisement
X
नेवल इंटेलिजेंस की टीम ने जामनगर शहर के पॉश इलाके से ड्रग्स बरामद की है.
नेवल इंटेलिजेंस की टीम ने जामनगर शहर के पॉश इलाके से ड्रग्स बरामद की है.

गुजरात से नशीली दवाओं की बरामदगी का सिलसिला जारी है. बुधवार को नेवल इंटेलिजेंस की टीम ने जामनगर शहर के पॉश इलाके श्रो सेक्शन रोड से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 करोड़ रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. 

Advertisement

आरोपी से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस मामले में तीन और लोग भी शामिल थे. यह कार्रवाई नेवल इंटेलिजेंस और एनसीबी ने मिलकर की थी. 

सटीक सूचना के आधार पर नौसेना की खुफिया टीम ने छापेमारी की

एनसीबी और जामनगर नेवल इंटेलिजेंस की टीम ने सटीक सूचना के आधार पर चौकसी लगाई. इसी दौरान संदिग्ध हालत से गुजर रहे एक शख्स को रोका और तलाशी ली गई. उसके कब्जे से 10 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. 

बताया जा रहा है कि ड्रग्स की अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है. आरोपी से पूछताछ में तीन और लोगों के नाम सामने आए हैं. फिलहाल इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. 

सुरक्षा एजेंसी की ओर से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ड्रग्स कहां से लाई गई थी. कितनी मात्रा में लाई गई थी और इसे किसे दिया जाना था. 

Advertisement

अगस्त-सितंबर में भी बड़े पैमाने पर मिली थी ड्रग्स 

इससे पहले 14 सितंबर को एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने भारत की समुद्री सीमा के भीतर से 200 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की थी. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने भारतीय समुद्री सीमा से पाकिस्तान की एक नाव को जब्त किया था.

इस नाव से 40 किलोग्राम हेरोइन मिली थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 200 करोड़ रुपए बताई गई थी. नाव के साथ चालक दल के 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. 

6 सितंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नार्को-टेरर पर बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने 1200 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की थी. 16 अगस्त को ACB के साथ मिलकर मुंबई पुलिस ने करीब 513 किलोग्राम एमडी (मेपेहड्रोन) दवा जब्त की थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1,026 करोड़ रुपए थी. 

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़े गए 3000 किलो ड्रग्स के तार गुजरात से लेकर दिल्ली और अफगानिस्तान से लेकर दुबई तक से जुड़े मिले. इस मामले में NIA ने दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन कबीर तलवार को गिरफ्तार किया था. 

(जामनगर से दर्शन ठक्कर की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement