ड्राई स्टेट गुजरात के वडोदरा के दुमाद क्षेत्र के पास रविवार को एक कार का ऐक्सिडेंट हो गया. ऐक्सिडेंट के कारण अवैध रूप से ले जाए जा रहे बियर के कार्टन्स सड़क पर गिरकर फट गए. इसके कारण बियर की कैन्स नीचे बिखर गईं.
#Gujarat: Car illegally carrying liquor met with an accident near Dumad in #Vadodara; villagers pounced on the car to loot the cans. pic.twitter.com/llbRIEtTB3
— ANI (@ANI) October 15, 2017
बीयर से भरी कार गिरने के बाद मची लूट
इसके बाद तो सड़क का नजारा काफी हैरान करने वाला रहा. जैसे ही पास के गांव तक इसकी सूचना पहुंची तो सभी लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और कैन्स लूटने लगे.
सड़क पर लगा जाम
इस घटना के चलते सड़क पर जाम लग गया. बता दें कि इस रोड से गुजरने वाले लगभग हर इंसान ने सड़क पर गिरी बियर की कैन्स लूटी. स्थानीय दैनिक दिव्या भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर एक सफेद मारुति सेलेरियो एक काली मर्सिडीज-बेंज कार से टकरा गई.
नबंर प्लेट गायब
शराब से लेकर जा रहे ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली की उसके साथ क्या हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में, कार की नंबर प्लेट गायब थी. हालांकि यह संभव है कि दुर्घटना के दौरान नंबर प्लेट गिर गई.
शराब की बिक्री पर बैन
आधिकारिक तौर पर, गुजरात में शराब की बिक्री और खपत पर रोक है. गैर-निवासियों और गुजरात में आने वाले पर्यटकों को राज्य में मौजूद कुछ लाइसेंस प्राप्त दुकानों से शराब खरीदने की अनुमति है, लेकिन शराब परमिट जारी करने के बाद ही.