scorecardresearch
 

'वारंट लाया है...गवाह है तेरे पास?' पुलिसकर्मियों ने थाने में बनाया Video, डीएसपी ने देखा और...

अहमदाबाद के कालुपुर से तीन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें तीन पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग बोलते हुए वीडियो बनाया है. वीडियो वायरल होते ही डीएसपी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
X
डीएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.
डीएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिसकर्मियों ने आधे घंटे तक की डायलॉग की प्रैक्टिस
  • सिविल ड्रेस में तीनों ने पुलिस थाने में बनाया वीडियो
  • वीडियो वायरल होते ही DSP ने किया सस्पेंड

गुजरात के अहमदाबाद स्थित कालूपुर पुलिस थाने में वीडियो बनाना तीन पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, तीनों को सस्पेंड कर दिया गया. वायरल वीडियो 26 सेकेंड का है, जिसमें तीनों पुलिसकर्मी बॉलीवुड की फिल्म का डायलॉग मारते नजर आए हैं. ये वीडियो थाने के अंदर थाने के अंदर बनाया गया है.

Advertisement

जैसे ही डीएसपी को इस वीडियो के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान यह वीडियो बनाया गया है. इस वीडियो को बनाने के लिए पुलिसकर्मियों ने आधे घंटे तक डायलॉग बोलने की प्रैक्टिस की थी. साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों ने इस वीडियो के लिए पुलिस वर्दी नहीं बल्कि जींस-शर्ट पहनी है और चश्मा लगाया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी दरवाजे से अंदर आता है. फिर अंदर बैठे दूसरे पुलिसकर्मी को कहता है 'गाड़ी में बैठो दोनों'. इस पर दूसरा पुलिसकर्मी कहता है 'वारंट लाया है...गवाह है तेरे पास?'.

पुलिसकर्मी कहता है, 'पूरे मोहल्ले ने देखा है तुम दोनों को ये करते हुए'. फिर तीसरा पुलिसकर्मी कहता है, 'चिड़ियाघर में खड़ा है तू अंबर, यहां हर गवाह गांधी जी का नहीं. हमारा बंदा है.' देखें Video:

Advertisement

बता दें, यह फेमस डायलॉग बॉलीवुड की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' का है. इस सीन में मनोज बाजपेई, सोनू सूद और रोनित रॉय हैं. यह फिल्म साल 2013 में आई थी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, कंगना रनौत और तुषार कपूर ने भी अभिनय किया है.

 

Advertisement
Advertisement