scorecardresearch
 

गुजरात से B.Com कर जॉब की तलाश में गया था दुबई, गोल्ड स्मगलर के इशारे पर करने लगा ये काम

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केमिकल पेस्ट और पाउडर फॉर्म में 701.41 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. इस गोल्ड को दुबई शारजाह से तस्करी कर लाया गया था. इसकी कीमत करीब 48 लाख 88 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही कुछ अन्य माल भी जब्त किया गया है. इसकी कुल कीमत 52.25 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी.

Gujarat News: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दुबई-शारजाह से गोल्ड की तस्करी (gold smuggling) कर अहमदाबाद पहुंचे आशीष कुकड़िया नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आशीष के जरिए क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी अनंत शाह और उसके तीन लोगों सहित पांच को पकड़ लिया. इन आरोपियों के पास से केमिकल पेस्ट और पाउडर फॉर्म में 701.41 ग्राम गोल्ड जब्त किया. इसकी कीमत करीब 48 लाख 88 हजार रुपये है. इसी के साथ कार और मोबाइल भी जब्त किए हैं, सोने सहित इन सबकी कीमत 52.25 लाख रुपये से ज्यादा है.

Advertisement

दुबई में गोल्ड की प्राइज कम होने की वजह से गोल्ड की तस्करी कुछ लोगों का पेशा बन चुका है. अहमदाबाद में पकड़ा गया आशीष कुकड़िया दुबई-शारजाह से गोल्ड की तस्करी कर आ रहा था. इस मामले की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव हो गई.

इसके बाद इनपुट के आधार पर आरोपी आशीष कुकड़िया को अहमदाबाद के डफनाला से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो गोल्ड की तस्करी करवाने वाले मुख्य आरोपी अनंत शाह के बारे में पता चला. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने कुल पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया.

यह भी पढ़ें: 1800KG सोने की तस्करी, भारत में खपाने की साजिश... चीनी नागरिक की फर्जी कंपनी के दस्तावेजों से अहम खुलासे

दुबई-शारजाह से गोल्ड स्मगलिंग की बात करें तो दुबई में रामजी नाम का शख्स अहमदाबाद के कैरियर को केमिकल पेस्ट और पाउडर के फॉर्म में गोल्ड देता था. इस गोल्ड को सर्जिकल टेप में लपेटकर कैरियर के माध्यम से तस्करी करवाता था. क्राइम ब्रांच ने कैरियर आशीष, मुख्य आरोपी अनंत समेत कल्याण पटेल, नवघन ठाकोर, निलेश देसाई को पकड़ा है.

Advertisement

पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि अब तक कितनी बार इस तरीके से गोल्ड की तस्करी की गई है. क्या आशीष के अलावा कोई और भी है, जिससे गोल्ड की तस्करी करवाई जा रही है?

गुजरात के जूनागढ़ में रहने वाला आरोपी आशीष कुकड़िया की बात करें तो वह अब तक 15 बार गोल्ड की तस्करी करने दुबई भेजा जा चुका है. आशीष ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने B.Com तक पढ़ाई की है. काम की खोज में वो दुबई गया था, वहां उसका संपर्क रामजी नाम के व्यक्ति से हुआ था. रामजी ने उसका संपर्क अहमदाबाद के मुख्य आरोपी अनंत शाह से करवाया था. अनंत ने उसे कैरियर के तौर पर काम करने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: मास्क की आड़ में सोने की तस्करी! चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़े गए शख्स से आईफोन समेत कीमती चीजें बरामद

क्राइम ब्रांच ने अनंत से पूछताछ की तो पता लगा कि वो अहमदाबाद में जमीन और गोल्ड की बिक्री का काम करता है. उसने दुबई से रामजी की मदद लेकर कैरियर के माध्यम से कई बार गोल्ड भारत में मंगवाया है.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि दुबई का रामजी कैरियर आशीष को केमिकल पेस्ट और पाउडर के फॉर्म में गोल्ड सर्जिकल टेप में लपेटकर तस्करी (gold smuggling) करवाता था. अनंत शाह कैरियर को एक ट्रिप के 5 हजार रुपये देता था. कैरियर आशीष एयरपोर्ट से गोल्ड लेकर भाग न जाए, कस्टम या कोई एजेंसी उसे गिरफ्तार न कर ले, इस डर से मुख्य आरोपी अनंत अपने साथ तीन से चार लोगों को रखता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement