पिछले साल गुजरात में फर्जी सरकारी अधिकारी पकडे़ जाने के 10 से ज्यादा अलग-अलग मामले सामने आए थे. वहीं, इस वर्ष भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें द्वारका पुलिस ने दो लोगों को अपनी गाड़ी पर एडिशनल कलेक्टर का बोर्ड लगाकर घूमते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद से जांच टीम दोनों से पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि दोनों आम लोगों को सरकार में कुछ काम हो तो करा देंगे की बात कहकर ठगते थे. ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है आखिर इन्होंने ऐसा करके कितने लोगों को ठगा है.
यह भी पढ़ें: कई महिलाओं से शादी, शारीरिक शोषण और लाखों की ठगी... फर्जी आबकारी अधिकारी की करतूत सुन रह जाएंगे सन्न!
चेकिंग के दौरान पुलिस ने की थी गिरफ्तारी
गुजरात के द्वारका में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखी. जिस पर एडीशनल कलेक्टर का बोर्ड लगा हुआ था. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने कार को रोक कर पूछताछ की लेकिन कार में सवार दोनों लोग ढंग का जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
द्वारका के डिप्टी एसपी सागर राठौड़ ने बताया कि पकडे़ गए दो लोगों में एक महिला है, जबकि एक पुरुष है. पुरुष का नाम जील पंचमतिया है और महिला का नाम केशा देसाई है. दोनों कार में एडीशनल कलेक्टर का बोर्ड लगाकर घूमते थे और लोगों पर रौब जमाते थे. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और जांच कर रही है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों कब से फर्जी बोर्ड लगाकर घूम रहे थे.