scorecardresearch
 

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई. फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X
कच्छ में भूकंप
कच्छ में भूकंप

Advertisement

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई. फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें कि गुजरात में कच्छ से सटा हुआ इलाका पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहा है.

यहां सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 132 मीटर तक पहुंच गया था, जिसके बाद सरदार सरोवर बांध के 20 गेट खोलने पड़े थे. भारी बारिश के कारण गुजरात के कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया. भारी बारिश और बाढ़ के बीच गुजरात के कई गांवों पर जलप्रलय का संकट बना हुआ है.

यहां के 50 से ज्यादा बांधों को अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. हाल के दिनों में भारत में भूकंप की कई खबरें आ चुकी हैं. शनिवार देर रात को ही मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र में 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि पूर्वी मणिपुर के उखरुल जिले में और म्यांमार सीमा से लगे क्षेत्र के नजदीक शनिवार रात 10.56 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया था.

जानकारी के मुताबिक भूकंप 12-15 सेकंड तक रहा था और वह 58 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. इससे पहले शुक्रवार शाम 5.47 बजे अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में 3.6 तीव्रता का एक अन्य भूकंप आया था.

Advertisement
Advertisement