scorecardresearch
 

Gujarat के कच्छ में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.8 थी भूकंप की तीव्रता

गुजरात में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज सूबे के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस हुए तो वहीं एक दिन पहले रविवार को गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई. जबकि, रविवार को आए भूकंप की तीव्रता 4.3 थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है. हालांकि, फिलहाल इस भूकंप के बाद किसी नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले रविवार को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गये थे, जिसमें से एक की तीव्रता 4.3 थी. भूकंप सोमवार की सुबह 10.49 बजे आया. भूकंप का केंद्र कच्छ के लखपत में 62 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था.

Advertisement

रविवार को गुजरात के राजकोट में 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी थी. NCS ने ट्वीट किया था कि राजकोट के उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले हफ्ते, गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे.

अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में गुरुवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. झटके सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए थे.

बता दें कि हैदराबाद में नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के सीस्मोलॉजी विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ एन पूर्ण चंद्र राव ने चेतावनी दी है कि भारत का उत्तराखंड इलाका और पश्चिमी नेपाल का हिस्सा जिस स्थिति में है ऐसे में वहां कभी भी तुर्की जैसा भूकंप आ सकता है. तुर्की में 7.8 मेग्नीट्यूड वाला भूकंप आया था जिसके चलते 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई.

Advertisement
Advertisement