scorecardresearch
 

2 साल की मासूम को चाचा ने कार से कुचला, दिल दहला देने वाली घटना

सूरत शहर के गोडादरा इलाके की एक सोसायटी में तीन बच्चे साइकिल लेकर खड़े थे. पास ही एक महिला और पुरुष बालू उठा रहे थे. इसी दौरान वहां दो साल की बच्ची आई. सभी बच्चे खेल रहे थे तभी एक कार ने उसको कुचल दिया. पुलिस का कहना है कि बच्ची को कुचलने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका चाचा है.

Advertisement
X
कार चालक ने बच्ची को कुचला
कार चालक ने बच्ची को कुचला

गुजरात के सूरत शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ईको स्पोर्ट कार चालक की लापरवाही से मासूम की मौत हो गई है. कार चालक द्वारा बच्ची को रौंदने के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. 

Advertisement

घटना शहर के गोडादरा इलाके में शिव सागर रेजिडेंसी सोसायटी की है. यहां तीन बच्चे साइकिल लेकर खड़े थे. पास ही एक महिला और पुरुष बालू उठा रहे थे. इसी दौरान वसराम भाई की दो साल की बेटी प्रिंजल भी आई. सभी बच्चे खेल रहे थे तभी प्रिंजल को एक कार ने कुचल दिया.

Uncle crushed girl with car

डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

ये देखकर महिला कार की ओर भागी और ड्राइवर को बच्ची के कुचलने के बारे में इशारा किया. इस पर वो कार से उतरा. तभी अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन लोग उसको अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 

Uncle crushed girl with car

बच्ची को कार से कुचलने वाला उसका चाचा

इस मामले में गोडादरा थाने के सब इंस्पेक्टर केएम वसावा ने बताया कि बच्ची को कार से कुचलने वाला उसका चाचा है. इस मामले में पीड़ित पिता ने केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

बीते दिनों बारातियों को कार ने कुचला था 

बीते दिनों राज्य के महिसागर जिले से कार से लोगों को कुचलने का ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक बारात की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई थीं, जब एक तेज रफ्तार कार ने डांस कर रहे बारातियों को कुचल दिया था.

जिले के बालासिनोर के पास देर रात ढोल-नगाड़ों के बीच बारात निकल रही थी, जो कि बारात स्थल (गेस्ट हाउस) तक जानी थी. इसमें दूल्हे पक्ष के लोग डांस कर रहे थे. तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को कुचल दिया था. 

इस घटना से जहां कुछ देर पहले जहां खुशी का माहौल था, वहां मातम पसर गया था. लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. वहां का खौफनाक मंजर देखकर सभी की रूह कांप गई.

 

Advertisement
Advertisement