scorecardresearch
 

Gujarat: शिकार की तलाश में गांव में घुसे 8 शेर, ग्रामीणों में दहशत, देखें Video

गुजरात के रामपर गांव की गलियों में 8 शेर घूमते हुए रिकॉर्ड हुए हैं. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शेर गांव में घुसे थे. शिकार की खोज में गांव में काफी समय तक घूमने के बाद सभी वहां से चले गए. सुबह होने पर गांव में शेरों के आने की खबर फैली, तो ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए.

Advertisement
X
गांव में घूमते शेरोंं का झुंड. (फोटो- Video Grab).
गांव में घूमते शेरोंं का झुंड. (फोटो- Video Grab).

गुजरात में अमरेली के गांव का एक वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में गांव में घूमते 8 शेर रिकॉर्ड हुए हैं. हालांकि, शेरों ने किसी जानवर या इंसान पर हमला नहीं किया है. मगर, उनके गांव घुसने का वीडियो सामने आने के बाद से ग्रामीणों में दहशत है.

Advertisement

लोगों का कहना है कि शिकार की खोज में जंगल से निकलकर शेर गांव में आए और बाद में चले गए. मगर, ये शेर फिर से गांव में आ सकते हैं और लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. 

रामपर गांव की है घटना

सामने आया वीडियो अमरेली के राजूला के रामपर गांव का है. सीसीटीवी में गांव की गलियों में घूमते 8 शेर रिकॉर्ड हुए हैं. शेर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को गांव में घुसे थे. शिकार की खोज में गांव में काफी समय तक घूमने के बाद सभी वहां से चले गए.

सुबह होने पर गांव में शेरों के आने की खबर फैली, तो ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए. लोगों का कहना है कि शेर दोबारा गांव में आ सकते हैं. ऐसे में किसी इंसान और जानवर पर हमला होने का डर हमेशा बना रहेगा.

Advertisement

शेरों को परेशान करने के मामले में गिरफ्तार हुए थे युवक

जनवरी महीने में अमरेली के गांव का वीडियो सामने आया था. इसमें दो गाड़ियों में सवार होकर गिर का जंगल घूमने आए युवक शेरों के झुंड को परेशान कर हुए नजर आए थे. युवक कार से शेरों का पीछा कर रहे थे.

कार से परेशान होकर शेर आगे-आगे चलते जा रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवकों में की गिरफ्तारी की थी.

Advertisement
Advertisement