scorecardresearch
 

ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट नहीं है चुनाव: जयराम रमेश

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आम चुनाव व्यक्तियों एवं संभावित रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच होने की चर्चा खारिज करते हुए कहा कि चुनाव ‘कोई सौंदर्य प्रतियोगिता’ नहीं है.

Advertisement
X
जयराम रमेश
जयराम रमेश

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आम चुनाव व्यक्तियों एवं संभावित रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच होने की चर्चा खारिज करते हुए कहा कि चुनाव ‘कोई सौंदर्य प्रतियोगिता’ नहीं है.

Advertisement

मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के रूप में पेश किये जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, ‘भारत में चुनाव हस्तियों के बीच नहीं लड़े जाते. यह राजनीतिक दलों के बीच कोई सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं है.’

उन्होंने आईआरएमए के दीक्षांत समारोह के इतर कहा, ‘चुनाव महत्वहीन नहीं हो सकता. हमारे यहां अमेरिका जैसी राष्ट्रपति प्रणाली नहीं है क्योंकि यहां पर चुनाव राजनीतिक दलों द्वारा लड़े जाते हैं व्यक्तियों द्वारा नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘चुनाव तय समय पर होंगे, अगले वर्ष मार्च या अप्रैल में. कांग्रेस अपनी ताकत के बल पर लड़ेगी. हमारा महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश में विभिन्न दलों के साथ गठबंधन है.’

Advertisement
Advertisement