scorecardresearch
 

Gujarat: बाइक सवार युवकों पर गिरा बिजली का तार, दो भाइयों समेत 3 की मौत

पंचमहल जिले में बाइक सवार 3 युवकों पर बिजली का तार गिर गया. करंट लगने से दो भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने बिजली कंपनी के खिलाफ गुस्सा जताया है. वे पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

गुजरात के पंचमहल जिले में बाइक सवार 3 युवकों पर बिजली का तार गिर गया. करंट लगने से दो भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने बिजली वितरण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, भांडोई गांव निवासी लक्ष्मण मकवाना ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि रविवार सुबह करीब 3 बजे भुवनेश्वर मकवाना, आशीष मकवाना और गणपत पलास धान कूटाने भांडोई से मेथन गांव गए थे. काम खत्म होने के बाद तीनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान भांडोई-मेथन गांव चौराहे के पास थ्री-फेज बिजली लाइन का तार अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया.

ये भी पढ़ें- नकली जज और फर्जी कोर्ट... विवादित मामलों की अपनी अदालत में करता था सुनवाई, फैसले देकर हड़प ली अरबों की सरकारी जमीन

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

इसके चपेट में आने से बाइक सवार तीनों युवकों को जोरदार करंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने बिजली कंपनी के खिलाफ गुस्सा जताया है. वे पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement