उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तहसील लेवल पर 20 घंटे लाइट देने का दावा करती है. लेकिन उनके इस दावे की पोल तब खुल गई जब बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की जनसभा में लाइट चली गई. इस वजह से महेश शर्मा को करीब आधे घंटे तक अंधेरे में मंच पर बैठना पड़ा. महेश शर्मा बुधवार को बुलंदशहर के पहासू में निकाय चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने आए थे.
मायावती दौतल की बेटी
महेश शर्मा ने इस जनसभा में कहा- 'मायावती दलित की बेटी बनकर आयी थीं, लेकिन मायावती दौलत की बेटी बन गयीं. अगर वो दलितों को आगे बढ़ातीं तो हम भी उनके पैर छूते, लेकिन वो दौलत की बेटी बन गई. इसलिए प्रदेश की जनता ने उन्हें उत्तर प्रदेश से बहार का रास्ता दिखा दिया.'
बबुआ-पप्पू क्या देश चलाएंगे
गुजरात में चुनाव आयोग ने पप्पू शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, लेकिन बीजेपी सरकार के मंत्री ने इस चुनावी सभा में कहा, 'सरकार पाटिर्यों की बनती है, एक परिवार की नहीं बनती. ये बबुआ-पप्पू क्या देश-प्रदेश चलाएंगे.'