अहमदाबाद के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के हाथीखाने में एक हाथी ने 60 साल के एक मंदिर कर्मचारी पर पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महेंद्र शाह मंदिर परिसर में बने हाथीखाने में काम कर रहे थे, तभी उनका हाथ हाथी की पूंछ को छू गया, जिससे गुस्साए हाथी ने पलटकर उन्हें अपनी सूंढ़ से लपेट कर जमीन पर पटक दिया. इस बीच वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही हाथी ने महेंद्र शाह को पैरों तले कुचल डाला.
लोगों ने तुरंत ही हाथी को दूसरी ओर मोड़ कर शाह को बहार निकाला और तुरंत ही ऐम्बुलेंस के जरीये अहमदाबाद के वीएस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शाह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत धोषित कर दिया.
इस घटना को लेकर लोग जहां सकते में हैं, वहीं वन्य जीव विशेषज्ञों के मुताबिक, यह मादा हाथी थी, जो कि अमूमन ठीक से खाना-पीना ना मिलने या फिर गरमी की वजह से परेशान होकर इस तरह आपा खो बैठती हैं.