scorecardresearch
 

प्रवर्तन निदेशालय ने आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया

प्रवर्तन निदेशालय ने चांदखेड़ा स्थित आश्रम चलाने वाले आसाराम और उनके लोगों के खिलाफ आज धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

प्रवर्तन निदेशालय ने चांदखेड़ा स्थित आश्रम चलाने वाले आसाराम और उनके लोगों के खिलाफ आज धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि मामला तब दर्ज किया गया जब सूरत पुलिस ने मामले को कमजोर करने के लिए आसाराम के पुत्र नारायण साई द्वारा चार महीने पहले 13 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का भुगतान करने के एक षड्यंत्र का भंडाफोड़ किया.

प्रवर्तन निदेशालय एक यौन उत्पीड़न मामले में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम और उनके पुत्र नारायण साई से जुड़े विभिन्न व्यक्तियों से आठ करोड़ रूपये नकद बरामद होने के बाद इस इस मामले की धन शोधन के कोण से जांच कर रहा है.

निदेशालय ने आज अंतत: आसाराम और उनके लोगों के खिलाफ भारत में अपने आश्रम चलाने के लिए औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज कर ली. चूंकि सूरत पुलिस द्वारा जब्त नकदी का कोई हिसाब किताब नहीं है, निदेशालय का मानना है कि आसाराम और उनके आश्रम कथित तौर पर भारत और विदेश में अपने नेटवर्क के जरिये धन शोधन गतिविधियों में लिप्त हैं.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि निदेशालय के अधिकारी आसाराम के अहमदाबाद स्थित आश्रम में छापे मार सकते हैं.

Advertisement
Advertisement