गुजरात के भरूच जिले में स्थित अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित डिटॉक्स इंडिया कंपनी में एक बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ है. मंगलवार दोपहर तेज धमाके के साथ हुए ब्लास्ट में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए हैं. हादसा कंपनी के एमई प्लांट में हुआ, जहां केमिकल प्रोसेस के दौरान स्टीम प्रेशर पाइप फटने की वजह से यह विस्फोट हुआ.
घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. धमाके की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित करने का प्रयास किया. पुलिस ने कंपनी के बाहर भीड़ को नियंत्रित किया और अंदर जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढे़ं- '... वरना तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा' 9वीं की छात्रा से टीचर ने की भद्दी डिमांड, FIR दर्ज
चार लोगों की मौत की पुष्टि कलेक्टर ने की
भरूच के कलेक्टर ने घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार स्टीम प्रेशर पाइप फटने से धमाका हुआ है. फिलहाल उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को सुरक्षित करना और अन्य प्रभावित मजदूरों को मदद पहुंचाना है. विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के सटीक कारण का पता चल पाएगा.