आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बंशीधर तंबाकू कंपनी के हेड ऑफिस कानपुर में 29 फरवरी को छापा मारा था. इसके बाद तंबाकू कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत करीब 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. इसी कड़ी में तंबाकू के कारोबारी केके मिश्रा की मेहसाणा जिले के उंझा के बगल में मकसूदपुर गांव में तंबाकू की फैक्ट्री पर भी रेड मारी गई थी.
यहां आयकर की टीम ने छापे मारकर दो दिन तक सर्च ऑपरेशन किया था. कानपुर से अपना कारोबार दिल्ली और गुजरात शिफ्ट कर चुके तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने जांच की थी. आयकर की टीम ने अब तक 150 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी पकड़ी है. मामले में अभी जांच जारी है.
अलग-अलग जगह खरीदी 18 संपत्तियां
तंबाकू बिजनेसमैन केके मिश्रा के प्रतिष्ठानों से अलग-अलग जगह पर खरीदी गई 18 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इसमें मेहसाणा जिले के उंझा तहसील में आने वाले मकसूदपुर गांव में फैक्ट्री पाई गई है. बंशीधर नाम से चल रही तंबाकू की फैक्ट्री में आयकर विभाग में सर्च किया था.
इस दौरान फैक्ट्री में प्रवेश बंदी कर दी गई थी. यहां छापा मारने आए अधिकारियों ने ही नहीं, काम कर रहे श्रमिकों ने भी कुछ भी बताने से इनकार किया था. बंशीधर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को भी आयकर विभाग ने बाहर जाने से रोक दिया था. सभी का खाना फैक्ट्री में ही बन रहा था.
काली कमाई से यहां फैक्ट्री बनाई
आयकर विभाग की इस रेड के बाद अभी फैक्ट्री बंद हो गई है. यहां पर काम कर रहे श्रमिक भी अपने बिस्तर उठाकर घर वापसी कर रहे हैं. यह फैक्ट्री कई एकड़ में फैली हुई है. फैक्ट्री की जगह के बिल्कुल बगल में आलीशान स्विमिंग पूल के साथ केके मिश्रा का बंगला बना हुआ है. कहा जाता है कि आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि दो नंबर की कमाई यहां की फैक्ट्री और बंगले की संपत्ति बनाने में लगाई गई है.
इसलिए हुई बंशीधर ग्रुप पर कार्रवाई
आरोप है कि बंशीधर तंबाकू लिमिटेड कंपनी ने बिना किसी कागजी प्रक्रिया के बड़े पान मसाला ग्रुप को माल बेचा है. कंपनी पर इल्जाम है कि उसने आयकर विभाग के सामने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में टर्नओवर लगभग 100-150 करोड़ रुपये के आसपास है. इस मामले को लेकर आयकर विभाग उस पान मसाला ग्रुप पर भी एक्शन की तैयारी में है.
इनपुट- कामिनी आचार्य, अमित सहाय