scorecardresearch
 

सूरत: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी से मांगी 50 लाख की फिरौती, दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

सूरत में ट्रांसपोर्ट कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकाकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें दो बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं जांच में पता चला कि इनका असली गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement
X
50 लाख की फिरौती मांगने वाले चार गिरफ्तार
50 लाख की फिरौती मांगने वाले चार गिरफ्तार

गुजरात की सूरत पुलिस ने डिंडोली इलाके में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी रामबोल ठाकुर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो नाबालिग हैं, आरोपियों की पहचान के नाम वैभव, मनोज, शिव बहाल सिंह राजपूत और आदित्य उर्फ आदि धूपप्रसाद गॉड हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 22 दिसंबर की रात को रामबोल ठाकुर से एक अज्ञात व्यक्ति ने नकली पिस्तौल दिखाकर फिरौती मांगी थी. इसके बाद, 23 दिसंबर को फिर से इन आरोपियों ने फोन पर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो गोली मार दी जाएगी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी कारोबारी को धमकी

रामबोल ठाकुर ने डिंडोली पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस किए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अलग-अलग टीम बनाकर जांच की. आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इन चारों का असली गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है. इन लोगों ने वेब सीरीज और सोशल मीडिया से गैंगस्टर बनने की प्रेरणा लेकर यह साजिश रची. इनमें से एक नाबालिग आरोपी पहले से ही रामबोल ठाकुर के घर के आस-पास रहता था और उनकी गतिविधियों से परिचित था.

Advertisement

पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

इस मामले पर डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि आरोपी सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई का नाम और फर्जी कहानी बनाकर लोगों को धमकाकर पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे. आरोपियों से पूछताछ जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement