scorecardresearch
 

गुजरात: सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आया सच

गुजरात के पोरबंदर में एक युवक सेना जैसी वर्दी पहनकर चोपाटी पर घूमता हुआ पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे देखा तो शक हुआ. पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को सेना का जवान बताया. लेकिन जब पहचान पत्र मांगा गया, तो उसने गोलमोल जवाब दिए और बाद में स्वीकार किया कि वह फर्जी वर्दी पहनकर घूम रहा था.

Advertisement
X
 फर्जी 'जवान'.
फर्जी 'जवान'.

गुजरात के पोरबंदर में पुलिस ने एक युवक को सेना जैसी वर्दी पहनकर चोपाटी पर घूमता पकड़ा है. पुलिस जांच में युवक के फोन से सेना की वर्दी में अन्य तस्वीरें भी मिलीं है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 168 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया.

Advertisement

दरअसल, शनिवार शाम एक युवक भारतीय सेना की वर्दी जैसी पोशाक पहनकर पोरबंदर चौपाटी पर घूम रहा था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे देखा. लेकिन वह किसी से बात नहीं कर रहा था. उस समय कुछ स्थानीय पुलिस के जवान वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने यह घटना देखी और वहीं खड़े हो गए. पोरबंदर एसओजी के जवान युवक से मिले और उससे पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिए.

ये भी पढ़ें- दो लाख रुपये देकर बिहार में 'IPS' बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामा से लिया था कर्ज

'10वीं पास शख्स ने सेना की परीक्षा दी'

पहले शख्स ने बताया कि वह सेना का जवान है. फिर जब पुलिस ने उसका आईडी कार्ड मांगा, तो उसने कहा कि अभी नहीं है. घर पर भूल आया हूं. इसके चलते पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले आए. थाने में उससे पूछताछ की गई, तो उसने सारी सच्चाई बता दी. पुलिस ने बताया कि 10वीं पास संजय डोडिया ने सेना की परीक्षा दी थी.

Advertisement

सेना में भर्ती होने का था शौक

मगर, वह इसमें सफल नहीं हुआ. तभी से वह सेना की वर्दी पहनने का इच्छुक था और उसे उसे सेना में भर्ती होने का शौक था. इसके चलते उसने सेना जैसी दिखने वाली नकली वर्दी पहन ली और नेम प्लेट भी बनवा ली. पुलिस ने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 168 के तहत गिरफ्तार किया. हालांकि, जांच में पता चला कि युवक ने सेना के नाम पर किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं की है.

'फोन से सेना की वर्दी में उसकी कुछ और तस्वीरें भी मिली'

इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 168 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस का कहना है कि सेना में भर्ती होने के जुनून के कारण वह सेना के जवानों की तरह कपड़े पहनकर घूमता था. पुलिस को उसके फोन से सेना की वर्दी में उसकी कुछ और तस्वीरें भी मिली हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement