scorecardresearch
 

गुजरात: जमीन के सही दाम ना मिलने पर किसानों का प्रोटेस्ट, अपनी कमीजें उतारकर फेंकी

गुजरात के मोरबी में जमीन संपादन को लेकर बुधवार को किसानों ने आक्रमक विरोध प्रदर्शन किया. वे सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की ऑफिस पहुंचे और वहां पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Advertisement
X
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हर्षदीप आचार्य.
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हर्षदीप आचार्य.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोरबी में जमीन संपादन को लेकर किसानों का प्रदर्शन
  • अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गुजरात के मोरबी में बुधवार को किसानों ने आक्रमक विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन कृषि कानूनों को लेकर नहीं, बल्कि जमीन संपादन को लेकर किया गया. दरअसल, मोरबी जिले के हलवद तहसील के 15 गांव के किसान हलवद सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की ऑफिस पहुंचे और वहां पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. 

Advertisement

इसके बाद किसानों ने अपने तेवर साफ करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें स्वीकार नहीं की जाती हम पीछे हटने वाले नहीं है. यही नहीं, किसानों ने अपने शरीर से शर्ट निकालकर कचहरी के बाहर फेंक दी और कहा कि बीज कंपनी ने उनकी 5 बीघा जमीन संपादित करके सिर्फ 50000 रुपये दिए हैं. जबकि, इसकी बाजार में कीमत तकरीबन 50लाख रुपए होती है.

उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों में जमीन संपादन के ज्यादा रुपए दिए गए हैं. हलवद के किसानों के साथ अन्याय किया गया है इसके लिए हम विरोध कर रहे हैं और जब तक मांगे पूरी नहीं होती हम यूं ही डटे रहेंगे.

वहीं इस पूरे विवाद को लेकर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हर्षदीप आचार्य ने बयान देते हुए कहा कि हमने किसानों को सुना है और किसानों की जो शिकायत है उसको ऊपरी लेवल तक पहुंचाया जाएगा.

Advertisement

गुरनाम चढ़ूनी बोले- पंजाब के कई किसान नेता झूठे
उधर, संयुक्त किसान मोर्चा में दरार पड़ने की खबरें सामने आ रहीं हैं. किसान आंदोलन जब से शुरू हुआ है, तब से ये पहली बार है जब संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) में मतभेद सामने आए हैं. हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने पंजाब के किसान नेताओं को 'झूठा' और 'विश्वासघाती' बताया है.

इसके साथ ही चढ़ूनी ने अंबाला से दिल्ली तक निकाले जाने वाले मार्च को भी रद्द कर दिया है. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, संयुक्त किसान मोर्चा ने मुझे पिछले साल हरियाणा का लीडर चुना था, लेकिन अब पंजाब के नेता हमारे बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के कुछ किसान नेता मेरे बढ़ते प्रभाव और लोकप्रियता से परेशान हैं.

 

Advertisement
Advertisement