scorecardresearch
 

कचरा बीनने वाली फैशनेबल महिला चोर... लाखों का कैश और 400 ग्राम सोना मिला, मॉल में करती थी शॉपिंग, Video

गुजरात में एक महिला दिन में कचरा बीनकर रेकी करती थी, इसके बाद रात को चोरी की घटना को अंजाम देती थी. इस महिला को नए कपड़े और जेवरात पहनने और मॉल में शॉपिंग करने का शौक है, जिसे पूरा करने के लिए वह चोरी करने लगी. महिला के पास से ढाई लाख रुपये कैश और 400 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं.

Advertisement
X
मॉल में शॉपिंग करती दिखी थी महिला. (Video Grab)
मॉल में शॉपिंग करती दिखी थी महिला. (Video Grab)

गुजरात के नवसारी में एक ऐसी महिला चोर सामने आई है, जो बीते 12 साल से चोरियां कर रही थी. यह महिला दिन में सड़कों पर कचरा उठाने के बहाने रेकी करती थी, फिर रात को चोरी की घटना को अंजाम देती थी. पुलिस ने महिला को पकड़कर जब पूछताछ की तो उसकी कहानी सुनकर अफसर भी हैरान रह गए. महिला को नए कपड़े और जेवरात पहनकर मॉल में शॉपिंग करने का शौक है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नवसारी जिले में क्राइम ब्रांच ने एक महिला चोर को पकड़ा. उसके पास से करीब ढाई लाख रुपये कैश और 400 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं. पुलिस का कहना है कि ये महिला दिन में शहर-गांव में घूमकर कचरा उठाने का काम करती है. कचरा उठाते हुए रेकी करती है. इसके बाद कहीं किसी घर को अपना निशाना बना लेती थी.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: 8 बार जेल जा चुकी हाई प्रोफाइल महिला चोर, अब फिर हुई अरेस्ट, चुराया था 7 लाख का नेकलेस

दरअसल, नवसारी पुलिस को शिकायत मिली थी कि बिलीमोरा शहर में 7 लाख 85 हजार रुपये की चोरी हो गई है. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों को ढूढ़ना शुरू किया.

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को एक मॉल के सीसीटीवी में एक महिला नजर आई. शंका होने पर जांच की और महिला की तलाश की. इस दौरान पुलिस को महिला के पास चोरी के करीब 2.5 लाख रुपये कैश और 400 ग्राम सोने के जेवरात मिले.

Advertisement

नवसारी के साथ सूरत, तापी, भरूच और वलसाड जिले में कर चुकी है चोरियां

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस महिला ने कचरा उठाने के बहाने पिछले 12 साल में नवसारी, सूरत, तापी, भरूच और वलसाड जिले में करीब 12 घरों से चोरी की है. तापी जिले में रहने वाली इस फैशनेबल महिला चोर को नए-नए कपडे़ और गहने पहनने का शौक है, इसी के साथ बड़े मॉल में शॉपिंग का शौक रखती है.

इसी शौक को पूरा करने के लिए वो कचरा उठाने जैसे मामूली काम करके रेकी करती थी, जिससे किसी को उस पर शक न हो. डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस एसके राय ने कहा कि महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्टः रौनक जानी
Live TV

Advertisement
Advertisement