scorecardresearch
 

सूरत में इमारत गिरने के मामले में बिल्डर समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 1 अरेस्ट

सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके की छह मंजिला कैलाश राज रेजीडेंसी मलबे में तब्दील हो चुकी है. शनिवार दोपहर इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने घरों में थे तभी अचानक से बिल्डिंग जमींदोज हो गई. मौके पर पहुंची सूरत फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. NDRF और SDRF की टीम को मदद के लिए भी बुलाया गया था.

Advertisement
X
 सात लोगों की मौत.
सात लोगों की मौत.

गुजरात के सूरत में छह मंजिला बिल्डिंग गिरने के मामले में पुलिस ने बिल्डर समेत तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज की है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सूरत महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले पाली गांव में शनिवार को 6 मंजिला इमारत गिर गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सात लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके की छह मंजिला कैलाश राज रेजीडेंसी मलबे में तब्दील हो चुकी है. शनिवार दोपहर इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने घरों में थे तभी अचानक से बिल्डिंग जमींदोज हो गयी थी. मौके पर पहुंची सूरत फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. NDRF और SDRF की टीम को मदद के लिए भी बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें- 'नाइट ड्यूटी से लौटकर सो रहा था पति, अचानक ढह गई पूरी बिल्डिंग', फफक पड़ी सूरत हादसे की पीड़िता

बिल्डिंग के मालिक समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज 

कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन सात लोगों की मौत हो गई. करीब 16 घंटे से मलबा हटाया जा रहा है. साथ ही सूरत पुलिस ने इस मामले में बिल्डिंग के मालिक राज काकड़िया और उनकी मां रमिला काकड़िया और बिल्डिंग के केयरटेकर अश्विन वेकरिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 एवं 54 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में बिल्डिंग केयरटेकर.
पुलिस की गिरफ्त में बिल्डिंग केयरटेकर.

आरोपियों को पता था कि बिल्डिंग की हालत रहने योग्य नहीं

पुलिस के मुताबिक, तफ्तीश में पता चला है कि आरोपियों को पता था कि बिल्डिंग की हालत रहने योग्य नहीं है. इसके बावजूद ये लोग फ्लैट किराए पर दिए थे. इतना ही नहीं किरायेदारों ने मरम्मत को लेकर शिकायत भी किया था. लेकिन अगले साल मरम्मत कराने का आश्वासन दिया गया था.

मामले में SP ने कही ये बात

एसीपी नीरव गोहिल ने बताया, बिल्डिंग का मालिक राज काकड़िया इस समय अमेरिका में है, जबकि उसकी मां गिरफ्त से बाहर है. पुलिस इस मामले में केयरटेकर अश्विन वेकरिया को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस छह मंजिला इमारत में करीबन 35 फ्लैट थे. लेकिन बिल्डिंग की स्थिति जर्जर होने के बावजूद लोगों को किराए पर मकान दिए गए थे. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस अब मलबे का सैंपल लेकर एफएसएल करवाएगी. साथ ही आर एंड बी विभाग के एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement