एक बार फिर गिर के शेर इंसानी आबादी के इलाके में घूमते हुए नजर आए हैं. पांच वयस्क शेर जाफराबाद शहर की जोगो सोसायटी में रात में घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं. वीडियो सामन आने के बाद सोसायटी के लोगों में भय का माहौल है. कहा जा रहा है कि शिकार की तलाश में शेर रिहायसी इलाके में आ गए.
दरअसल, घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है. 5 शेरों का झुंड अमरेली जिले के जाफराबाद शहर की जोगो सोसायटी में घूमते नजर आए. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में शेर रिकॉर्ड हुए हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है. एक के पीछे एक चल रहे 5 शेर जोगो सोसायटी की सड़क पर टहल रहे हैं. वीडियो में उनकी आंखे चमकती हुई नजर आ रही हैं. शेर इधर-उधर जा रहे हैं और शिकार की तलाश कर रहे हैं.
देखें वीडियो...
जाफराबाद समुद्र तटीय इलाका है. वहीं, गुजरात में इन दिनों भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. निचले इलाकों में पानी भर गया है. साथ ही जंगलों में पानी के कारण जानवरों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. माना जा रहा है कि पानी के कारण और शिकार की तलाश में शेर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. हालांक, जोगो सोसायटी में किसी पर भी इन शेरों ने हमला नहीं किया है. लेकिन, शेरों के नजर आने के बाद से सोसायटी के लोग परेशान हो गए हैं .