गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे (Road Accident) में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद जिले के ढोलका शहर में तेज रफ्तार SUV ने सड़क के किनारे खड़ी डंपर में जोरदार टक्कर मार दी. यह हदसा सुबह करीब पांच बजे की है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय ढोलका थाना की पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी बताड़ की तरफ से दहोद की ओर जा रही थी. इसी दौरान अल सुबह 5 बजे के करीब सड़क किनारे खड़े डंपर में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
घायलों का चल रहा इलाज
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मारे गए लोगों के शवों को गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं दुर्घटना में बुरी तरह से घायल एक महिला और एक पुरुष को अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. दोनों का वहीं इलाज चल रहा है. फिलहाल, मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस शिनाख्त कर परिजन से संपर्क का प्रयास कर रही है.