scorecardresearch
 

गुजरात के जामनगर में डैम पर घूमने गए एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, सभी की मौत

गुजरात के जामनगर में सपड़ा डैम पर घूमने गए एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. हादसा कैेसे हुए ये अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने डैम से पांचों शव को बरामद कर लिया है. मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के जामनगर में एक ही परिवार के पांच लोगों को डैम पर घूमने जाना भारी पड़ा. डैम पर अपने परिवार और सगे संबंधियों के साथ घूमते वक्त डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल जामनगर के सपड़ा डैम से 5 लोगों की लाश मिली है जिनमें 2 महिला और तीन पुरुष हैं. डैम में लोगों के डूबने की जानकारी मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंची. पहले चार लोगों की लाश मिली थी, फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा पांचवें मृतक की लाश डैम से बाहर निकाली गई.

पांचों मृतकों की पहचान 42 साल के महेश मंगे, 40 साल के लीनाबेन मंगे, 19 साल के सिद्धार्थ मंगे, 40 साल के अनिताबेन डामा और 17 साल के राहुल डामा के रूप में हुई है. इन पांचों की डैम में डूबकर मौत हुई है. 

मृतक महेश मंगे, मृतक लीनाबेन मंगे के पति और मृतक सिद्धार्थ मंगे के पिता थे, यानि एक पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया. महेश एक किराना व्यवसायी थे और वे अपने परिवार के साथ जामनगर के दिग्विजय क्षेत्र में रहते थे. 

Advertisement

मृतक अनिताबेन डामा और राहुल डामा उनके पड़ोस में ही रहते थे. महेश का बेटा सिद्धार्थ जामनगर से बाहर पढ़ाई करता था. घर आने पर सभी पांचों लोग घूमने के लिए सपड़ा डैम पर गए थे लेकिन कोई भी वहां से जीवित भी नहीं लौटा. डूबने से पांचों की मौत हो गई.

(इनपुट - दर्शन ठक्कर)
 

 

Advertisement
Advertisement