scorecardresearch
 

मुंबई में 1 करोड़ का फ्लैट, ऑडी कार... गुजरात में पकड़ा गया करोड़पति चोर, लग्जरी लाइफस्टाइल देख अफसर हैरान

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने रोहित सोलंकी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि रोहित चोरी करने के लिए आलीशान होटलों में रुकता था, फ्लाइट से यात्रा करता था. उसके पास मुंबई में एक करोड़ से ज्यादा कीमत का फ्लैट है और ऑडी कार से चलता है. चोर की लग्जरी लाइफस्टाइल देख पुलिस अफसर भी हैरान हैं.

Advertisement
X
चोरी का आरोपी रोहित सोलंकी, जिसने मुस्लिम महिला से शादी के लिए बदल लिया था नाम.
चोरी का आरोपी रोहित सोलंकी, जिसने मुस्लिम महिला से शादी के लिए बदल लिया था नाम.

गुजरात के वापी में 1 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो चोर की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में जानकर अफसर भी हैरान रह गए. पुलिस का कहना है कि आरोपी रोहित सोलंकी आलीशान होटलों में रुकता था, फ्लाइट से ट्रेवल करता था.

Advertisement

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) का कहना है कि आरोपी रोहित सोलंकी ने कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पिछले महीने रोहित कनुभाई सोलंकी ने वापी में 1 लाख रुपये की चोरी की थी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी और चोर की तलाश कर रही थी.

इसी मामले में पुलिस ने रोहित गिरफ्तार किया. जब रोहित से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि रोहित चोरी के पैसों से लग्जरी जिंदगी जी रहा है. आरोपी रोहित ने 19 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है. इनमें वलसाड में तीन, सूरत में एक, पोरबंदर में एक, सेलवाल में एक, तेलंगाना में दो, आंध्र प्रदेश में दो, मध्य प्रदेश में दो और महाराष्ट्र में एक घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kanpur: लाश से जेवरात चुराने में दारोगा-चौकी इंचार्ज दोषी, पहले चोरी की कार चलाते पकड़े गए, कार्रवाई के आदेश

आरोपी रोहित ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छह और चोरियां करने की बात भी कबूल की. उसका कई राज्यों में क्राइम का इतिहास है. पुलिस को यह भी पता चला है कि रोहित सोलंकी ने मुस्लिम महिला से शादी के लिए अपना नाम बदलकर अरहान रख लिया था.

फ्लाइट से ट्रैवल करता था, होटल में स्टे

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रोहित सोलंकी ने मुंबई के मुंब्रा इलाके में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का आलीशान फ्लैट लिया था, जिसमें वह रह रहा था. इसके अलावा वह ऑडी कार से चलता था.

वलसाड पुलिस ने बताया कि रोहित चोरी करने के लिए लग्जरी होटलों में रुकता था, फ्लाइट से ट्रेवल करता था और होटल कैब बुक करके आता जाता था. चोरी करने से पहले वह दिन में सोसायटियों में जाकर रेकी करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित मुंबई के डांस बार और नाइट क्लब में पार्टी करने का शौकीन है. वह नशे का भी आदी है. वह हर महीने 1.50 लाख रुपये खर्च करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement