scorecardresearch
 

गुजरात में बाढ़ का कहरः 25 हजार लोगों को किया गया रेस्क्यू, अब तक 70 की मौत

सौराष्ट्र के बाद अब बारिश ने उत्तर गुजरात में कहर बरपाया है. भारी बारिश की वजह से बनासकांठा का धानेरा पूरी तरह पानी में डूब गया है. इस बीच प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना के चलते सौ से ज्यादा गांव को खाली करने के आदेश दे दिया है. मानसून में अब तक मरने वालों की तादाद 70 तक पहुंच चुकी है. 

Advertisement
X
गुजरात में बाढ़ से तबाही
गुजरात में बाढ़ से तबाही

Advertisement

सौराष्ट्र के बाद अब बारिश ने उत्तर गुजरात में कहर बरपाया है. भारी बारिश की वजह से बनासकांठा का धानेरा पूरी तरह पानी में डूब गया है. सोमवार रात लगातार बारिश के चलते 25,000 से ज्यादा लोगों को सुरिक्षत स्थान पर ले जाया गया. इस बारिश से उत्तर गुजरात विशेषकर प्रभावित हुआ है. लगभग 1,000 को बचाया गाया और 15,000 को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.

इस बीच प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना के चलते सौ से ज्यादा गांवों को खाली करने का आदेश दे दिया है. मानसून की इस बारिश में अब तक मरने वालों की तादाद 70 तक पहुंच चुकी है.  

धानेरा में बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया है कि लोग अपने घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं. दरअसल पिछले 24 घंटों के भीतर धानेरा में 250 एमएम, पालनपुर में 255 एमएम, दांतिवाडा में 342 एमएम बारिश दर्ज की गई. घरों में पानी भर जाने की वजह से लोग छत पर रहने को मजबूर हैं.

Advertisement

 

बता दें कि प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए बीके जिले में अब तक लगभग 10300 लोगों को सुरिक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया. वहीं मोरबी जिले से 950 लोगों को शिफ्ट किया गया. पाटन जिले से भी 9790 लोगों को शिफ्ट किया गया.

वहीं दुसरी ओर राजस्थान के सिरोही ओर माउंट आबु में हुई भारी बारिश के चलते इस पूरे इलाके में चारों ओर से पानी-पानी हो गया है. वहीं बनास और सीपु दोनों ही नदियां उफान पर हैं. सीपु और दांतेवाडा बांध अपने खतरे के निशान पर हैं, जिसके चलते वहां से पानी छोड़ा जाएगा. इसकी वजह से आसपास के 100 से ज्यादा गांवों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

धानेरा में हालात इस कदर खराब हैं कि यहां रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ कि 6 टीमें, एयरफोर्स के 3 हेलिकॉप्टर और आर्मी की एक टीम को लगाया गया है.  

अब तक 7000 लोगों को बनासकांठा जिले में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में और तेज बारिश हो सकती है. गुजरात सरकार ने 27 तारीख से शुरू होने वाली नर्मदा यात्रा और हेरिटेज वॉक कार्यक्रम भी बारिश के चलते टाल दिया है.

Advertisement

बांध टूटने की अफ़वाह ने बढ़ायी मुसीबत

बाढ के साथ-साथ सरकार की मुसीबत तब दोगुनी हो गई जब सोमवार को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने बांध मच्छु-दो के टूटने की अफ़वाह ने ज़ोर पकड़ा. अफ़वाह ने इस क़दर ज़ोर पकड़ा कि मोरबी का प्रमुख बाज़ार बंद हो गया. यहा तक कि लोग अपने घर ख़ाली कर ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने लगे. गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से मच्छु बांध से लगातार 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते मच्छु नदी जहां-जहां से होकर बहती थी, वहां तबाही मचाती गयी.

अफवाह से लोगों को 1979 में मच्छु नदी पर बने मच्छु बांध के टूटने के बाद फैली तबाही याद आ गई. उस वक़्त कई लोगों की मौत हुई थी. पानी मोरबी शहर में दो मंज़िल तक ऊपर तक गया था. हालांकि, अफवाह  ज़्यादा तूल न पकड़े इसके लिए सरकार ने कमर कस ली. इरीगेशन सचिव एम जादव ने घोषणा की कि बांध पुरी तरह सुरक्षि‍त है, लोग अफ़वाहों पर ध्यान न दें. मच्छु नदी में बांध अपने ख़तरे के निशान से पांच फुट नीचे है, इसलिए चिंता की बात नहीं है.

 

 

Advertisement
Advertisement