scorecardresearch
 

फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने उंझा में मारा छापा, 6,500 किलो से ज्यादा नकली जीरा बरामद

गुजरात में फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने पुलिस की मदद से बुधवार को बड़ी तादाद में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में महेसाना के उंझा में फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने नकली जीरा बनाने वाली कंपनी पर छापा मार कर बड़ी तादाद में नकली जीरे का स्टॉक बरामद किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

गुजरात में फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने पुलिस की मदद से बुधवार को बड़ी तादाद में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में महेसाना के उंझा में फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने नकली जीरा बनाने वाली कंपनी पर छापा मार कर बड़ी तादाद में नकली जीरे का स्टॉक बरामद किया है.

फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने जब यहां छापा मारा तो, लोग यहां सस्ते में मिलने वाले सौंफ को फूड कलर ओर केमिकल के जरिए जीरा बनाया जा रहा था. जो कि फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी कर 6,500 किलो से भी ज्यादा बरामद किया है. जिस की कुल कीमत 5.35 लाख बताई जा रहू है.

इसे भी पढ़ें: CBSE पेपर लीक: व्हिसलब्लोअर की मदद से जांच में तेजी, ABVP से जुड़े तार

बता दें कि फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने जब यहां छापेमारी की थी, उस वक्त फैक्ट्री का मालिक वहां से फरार हो गया. जिस वजह से फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को ढूंढना शुरू किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि उंझा को गुजरात की सिटी अॉफ स्पाईसेज कहा जाता है. पुलिस को घोटाले की मिली जानकारी के आधार पर बाद फूड एंड ड्रग्स विभाग ने यह छापेमारी की.  फिलहाल जीरे का मौसम शुरु हुआ है. हालांकि बाजार में मौजूदा समय में जीरे का दाम 250 रुपये प्रति किलो चल रहा है.  

Advertisement
Advertisement