त्योहारों से पहले देश के बाकी राज्यों की तरह गुजरात के लोगों को बड़ा झटका लगा है. यहां अहमदाबाद समेत कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं. पेट्रोल के दाम में आज हुई बढ़ोतरी के बाद अहमदाबाद में कीमतें 100.13 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई हैं. यहां पिछले 3 दिनों में पेट्रोल के दाम में करीब 1 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
पेट्रोल के अलावा एलपीजी सिलेंडर पर बढ़े दामों ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने महंगाई को त्योहार पर फेस्टीवल ऑफर बताया.
सब्जी-तेल के दाम भी बढ़ रहे
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के चलते महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है. जानकारों का मानना है कि ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के चलते ही सब्जी, फल, तेल आदि के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अहमदाबाद समेत गुजरात के अन्य शहरों में सब्जी के दाम आसमान छू रह हैं.
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस साल 17 अगस्त से 6 अक्टूबर के बीच में घरेलू गैस सिलेंडर 65 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि इसी साल के पहले दस महीने में सिलेंडर की महंगाई में 205 रुपये का इजाफा हुआ है.
अहमदाबाद की रहने वाली तेजल पटेल का कहना है कि कोरोना के चलते कमाई में कटोती हुई, सैलरी भी कट कर मिल रही है. ऐसे में महंगाई बड़ी समस्या बनती जा रही है. हमारे सामने चुनौती है कि कैसे इतने पैसों में घर कैसे चलाया जाए.