scorecardresearch
 

गुजरात दंगों से विवाद में आए पूर्व IPS राहुल शर्मा ने की पार्टी बनाने की घोषणा

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है.

Advertisement
X
पूर्व IPS राहुल शर्मा
पूर्व IPS राहुल शर्मा

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. राहुल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि 2019 विधानसभा चुनाव के लिए वो एक राजनैतिक पार्टी लेकर आ रहे हैं. शर्मा ने लिखा कि वो समान विचारधारा वालों को पार्टी बनाने के लिए निमंत्रित करते हैं.

गौरतलब है कि राहुल शर्मा ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से वो गुजरात हाई कोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस कर रहे हैं.

2002 दंगों के बाद चर्चा में आए
राहुल शर्मा 2002 के गुजरात दंगों के बाद सुर्खियों में आए थे. राहुल ने उस दौरान दंगों के दौरान राजनेताओं और दंगाइयों के बीच बातचीत से दंगे राज्यप्रेरित होने का दावा किया था. इसके पक्ष में उन्होंने कोर्ट के सामने मोबाइल कॉल डिटेल्स भी पेश किए थे. ये कॉल डिटेल्स भी विवादा का केंद्र बना था. राहुल शर्मा और तत्कालीन बीजेपी सरकार के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे.

1992 बैच के आईपीएस शर्मा के खिलाफ सरकार ने डिसिप्लिनरी इंक्वॉयरी बैठाई थी. जिसके बाद शर्मा ने अपनी सर्विस से इस्तीफा दे दिया था. बाद में वो गुजरात हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे. राहुल शर्मा बीजेपी सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में अग्रिम भूमिका अदा करने लगे. लेकिन अब वो खुद अपनी पार्टी बनाने का मूड बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement