गुजरात के गीर सोमनाथ के इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुसा बब्बर शेर आवारा कुत्तोंं से बचता नजर आ रहा है. चार कुत्ते उसके पीछे पड़े हैं और जंगल का राजा दुम दबा कर भागता दिखाई दे रहा है. कुत्ते उस पर लगातार भौंके जा रहे हैं और शेर बस भाग निकलता है.
देखें वीडियो...
सासन बॉर्डर के नजदीकी गांव का है वीडियो
दरअसल, वीडियो गीर सोमनाथ के सासन बॉर्डर के नजदीकी गांव का है. मंगलवार-बधुवार की दरमियानी रात में बब्बर शेर गांव में शिकार की तलाश में घुस आया था. रात में गांव की गलियों में लोगों ने जंगल के राजा को देखा तो उनके होश उड़ गए.
शेर गांव में घूम रहा था. इसी दौरान शेर के पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए. ग्रामीण द्वारा बनाया गया 30 सेकेंड का जो वीडियो सामने आया है. उसने साफ नजर आ रहा है कि पहले तो शेर आराम से चलता नजर आ रहा है, फिर अचानक से उसकी चाल तेज हो जाती है और वह भागने लगता है.
शेर बना गीदड़, दुम दबाकर भागा
शेर के पीछे-पीछे चार आवारा कुत्ते भौंकते हुए उसे दौड़ाते नजर आ रहे हैं. जंगल का राजा कुत्तों पर हमला करने की जगह दुम दबाकर भाग जाता है. वीडियो में यह भी नजर आ रहे है कि सामने की ओर दर्जनों गाय खड़ी हुई हैं. शेर को देखकर गायों के झुंड में भी अफरा-तफरी से मच जाती है.
गांव में घुसे थे 9 शेर
कुछ दिन पहले ही जूनागढ़ के एक गांव का वीडियो सामने आया था. वीडियो में शिकार की तलाश में 9 शेरों का झुंड घुस आया था. एक साथ इतने सारे शेरों को देख ग्रामीणों का पसीना छूट गया था. शेरों ने गांव में दो गाय का भी शिकार किया था. शेरों के गांव की गलियों में घूमने का वीडियो भी वायरल हुआ था.