गुजरात की सूरत पुलिस को ड्रग्स मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई से सूरत ड्रग्स ला रहे चार लोगों को पुलिस ने कप्लेठा चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीबन 59 लाख रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स सहित 66 लाख का माल बरामद किया है.
चारों आरोपी मुंबई के मोहम्मदअली रोड से स्विफ्ट कार में 590 ग्राम ड्रग्स लेकर सूरत आ रहे थे. ड्रग्स तस्करों के गुजरात आने की सूचना पुलिस की एसओजी टीम को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने कप्लेठा चेक पोस्ट पर जाल बिछाकर चारों को दबोच लिया.
एसओजी टीम ने जब इनके कार की तलाशी ली तो 590 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई. इसकी कीमत 59 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अजरूद्दीन शेख, मोहम्मद रिजवान शेख, मोहम्मद तोहिद शेख और इमरोज शेख हैं.
66 लाख से ज्यादा का माल हुआ जब्त
पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार, 48 हजार रुपए नकद सहित कुल 66 लाख 67 हजार 950 रुपए का माल जब्त किया है.
सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी मुंबई से ड्रग्स लेकर सूरत आए थे. सूरत में यह लोग जिन्हें ड्रग्स देने वाले थे उन 7 लोगों को वांटेड घोषित किया गया है.
सूरत पुलिस द्वारा चलाई जा रही नो ड्रग्स इन सूरत सिटी मुहिम के तहत पुलिस अब तक करोड़ों रुपए का ड्रग्स पकड़ चुकी है. इस मुहिम के चलते ड्रग्स का कारोबार करने वाले माफिया ड्रग्स लाने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.
पकड़े गए आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड
पकड़े गए चारों आरोपियों का ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा कोई रिकॉर्ड नहीं है लेकिन इन चारों का आपराधिक रिकॉर्ड जरूर सामने आया है. ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सूरत पुलिस के एक्शन के बाद ड्रग्स की कीमतों में भी उछाल आया है. दरअसल, यहां इसकी आपूर्ति घट गई है.