रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. अनंत अंबानी ने 140 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की है, और आज यह यात्रा चौथे दिन में प्रवेश कर चुकी है. उन्होंने यह संकल्प लिया है कि वे अपना जन्मदिन 9 अप्रैल को द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के साथ मनाएंगे.
अनंत अंबानी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रात में यात्रा कर रहे हैं. अनंत अंबानी और पूरे अंबानी परिवार की भगवान द्वारकाधीश में अटूट आस्था है. वे हर साल जब भी जामनगर आते हैं, भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने जरूर जाते हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उनकी यह यात्रा तड़के सुबह 3:45 बजे शुरू होती है, जिसमें उनके साथ रिलायंस ग्रुप का बड़ा काफिला भी शामिल होता है. दूसरे दिन उनकी यात्रा न्यारा कंपनी के पास से शुरू होकर खंभालिया पहुंची, और अब वे धीरे-धीरे द्वारका की ओर बढ़ रहे हैं.
अनंत अंबानी की इस धार्मिक यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वे पदयात्रा कर रहे हैं. उनके साथ सुरक्षा दल, परिचित और कारों का काफिला भी चल रहा है.
9 अप्रैल को भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर मनाएंगे जन्मदिन
अनंत अंबानी की इस धार्मिक यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनकी यात्रा के दौरान पुलिस और निजी सुरक्षा एजेंसियां पूरे रास्ते उनके साथ मौजूद हैं. 9 अप्रैल को, अपने जन्मदिन के अवसर पर, अनंत अंबानी भगवान द्वारकाधीश के समक्ष पूजा-अर्चना करेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे. उनके इस समर्पण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
(इनपुट: दर्शन ठक्कर)