scorecardresearch
 

Gujarat : 8 से 14 जनवरी तक होगा अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव, G20 देश लेंगे हिस्सा

कोरोना की महामारी के चलते दो साल के अंतराल के बाद अहमदाबाद और गुजरात के अन्य शहरों में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी थीम G20 पर रखी गयी हैं. इस पंतग उत्सव में G20 की थीम 'One Earth one Family, One Future' की पतंगे भी देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
गुजरात में होगा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव (Representational image).
गुजरात में होगा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव (Representational image).

Makar Sankranti 2023 : गुजरात (Gujarat) में मकर संक्राति (Makar Sankranti) के मौके पर खास तौर पर लोग अपने घरों की छत पर पतंगबाजी करते हैं, लेकिन इस 14 जनवरी की पंतगबाजी से पहले गुजरात में अलग-अलग शहरों में 8 से लेकर 14 जनवरी के बीच में अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव किया जाएगा.

Advertisement

कोरोना की महामारी के चलते दो साल के अंतराल के बाद अहमदाबाद और गुजरात के अन्य शहरों में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसकी थीम G20 पर रखी गयी हैं. G20 के सभी देश भी इस पतंग उत्सव में हिस्सा लेंगे.

इस पतंग उत्सव में G20 की थीम 'One Earth one Family, One Future' की पतंगे भी देखने को मिलेगी. साथ ही G20 देशों के पतंगबाजों के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

साबरमती रिवरफ्रंट पर उद्धाटन

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्धाटन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भुपेन्द्र पटेल 8 जनवरी की सुबह करेंगे. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में पतंग उड़ाने वाले लोग G20 की प्रिंटेड टी-शर्ट और टोपी पहनकर परेड में भी करेंगे.

सेल्फी बूथ, पतंग उड़ाने की ट्रेनिंग

G20 की थीम वाले पतंग इस बार गुजरात के आसमान में भी उड़ते नजर आएंगे साथ ही खास सेल्फी बूथ भी बनाए गए हैं. जिस में जी20 की थीम एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य विषय के साथ लोग खुद की सेल्फी भी ले पाएंगे. पतंग बनाने और उड़ाने की ट्रेनिंग के लिए कुछ खास लोग भी यहां मौजूद रहेंगे. पतंग महोत्सव में पतंग का समृद्ध इतिहास की थीम मंच सजाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement