scorecardresearch
 

PM मोदी के 'घर' में कांग्रेस और AAP हुए साफ, BJP ने 90 फीसदी सीटें जीती

भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के गढ़ में 90 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस को महज तीन सीट और AAP को एक सीट से संतोष करना पड़ा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी के गढ़ में बीजेपी का डंका (फाइल फोटो)
पीएम मोदी के गढ़ में बीजेपी का डंका (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के गांधी नगर निकाय चुनाव के नतीजे
  • बीजेपी को 40 सीटों पर मिली जीत
  • कांग्रेस को तीन सीट और AAP को एक

गुजरात के गांधी नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी कुल 44 सीटों में से 40 सीट पर कब्जा करने में कामयाब रही है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में रविवार को महानगर पालिका के लिए वोट डाले गए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी वोट डाला. 99 साल की हीराबेन ने सुबह करीब 9:30 बजे रायसण के स्कूल में वोट डाला था. सभी सीटों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के गढ़ में 90 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस को महज तीन सीट और AAP को एक सीट से संतोष करना पड़ा है.

ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों व गांधीनगर नगर निगम चुनावों में भाजपा को अपार बहुमत मिला है. लगातार समर्थन और आशीर्वाद के लिए मैं गुजरात की जनता का धन्यवाद देता हूं और अभूतपूर्व विजय के लिए मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल जी व प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल जी और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.' 
 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'ये परिणाम प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और भाजपा की जन-कल्याणकारी नीतियों में जनता के विश्वास को दर्शाता है. मैं पुनः विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा की सरकार प्रदेश के सतत विकास और जनता से किए सभी वादों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है.'

 

वहीं बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुजरात और गांधीनगर नगर निगम में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे गुजरात और भाजपा के लोगों के बीच गहरे जुड़ाव की पुष्टि करते हैं. हमें बार-बार आशीर्वाद देने के लिए लोगों का आभार. सभी को प्रणाम. साथ ही जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने के लिए बीजेपी गुजरात के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं.  
 

Advertisement

भानवण म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन -

टोटल सीट - 24
भानवण में 1995 के बाद पहली बार कांग्रेस को 16 और बीजेपी को 8 सीट मिली हैं. वहीं 25 साल के बाद बीजेपी ये नगरपालिका हारी है. भानवण में पिछले चुनाव में 16 सीट पर बीजेपी थी, जब की 8 सीट पर कांग्रेस थी, जो इस बार ठीक उलटा हुआ हैं. 

गांधीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन  -

बीजेपी- 41 
कांग्रेस- 02
आम आदमी पार्टी- 03 

गांधीनगर वोटिंग प्रतिशत - 

बीजेपी - 46.5%
कांग्रेस- 28%
आम आदमी पार्टी- 21.77%

जिला पंचायत - उप-चुनाव - 

टोटल सीट- 8 
बीजेपी- 5
कांग्रेस- 3

तहसील पंचायत -  

टोटल सीट- 48 
बीजेपी- 28 
कांग्रेस-14
आम आदमी पार्टी- 2
अन्य- 1

ओखा नगरपालिका -

टोटल सीट- 36
बीजेपी- 34 
कांग्रेस- 02 

थारा नगरपालिका -

टोटल सीट- 24 
बीजेपी- 20 
कांग्रेस- 04 



12:30 PM: सभी 44 सीटों के लिए काउंटिंग पूरी हो चुकी है. बीजेपी 44 सीटों  में से 40 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस को कुल तीन सीटों पर जीत मिली है. जबकि AAP को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है.

 

12:20 PM: अभी तक की गिनती के मुताबिक कुल 44 सीटों में से 37 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. जबकि कांग्रेस को तीन सीटों पर और AAP को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

Advertisement

11.40 AM: वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी को कुल 24 सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर. वहीं आम आदमी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई है.

10:50 AM: कुल 44 सीटों में से 12 सीटों पर अबतक बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. वार्ड नंबर 7 और 5 में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

10:45 AM: गांधीनगर निकाय चुनाव में कुल 44 सीटों पर मतदान हुए हैं. इस बार कुल 11 वार्ड में चुनाव कराए गए हैं. आम आदमी पार्टी के चुनावी मैदान में आने से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. सत्ताधारी दल बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं AAP ने 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

10:42 AM: पिछले साल सूरत में ना सिर्फ खाता खोलकर बल्कि मुख्य विपक्ष के तौर पर कांग्रेस को हटाते हुए 27 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी ने पूरे गुजरात में सबको चौंका दिया था. सूरत बीजेपी का न सिर्फ गढ़ है बल्कि उसके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी सूरत से आते हैं. ऐसे में आप को मिली सीटों ने उसके हौसले और मजबूत कर दिया है.

Advertisement
Advertisement