scorecardresearch
 

गांधीनगर में महानगर पालिका के चुनाव 3 अक्टूबर को, पार्टियों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

गांधीनगर में 3 अक्टूबर को महानगर पालिका के चुनाव होने हैं. महानगर पालिका में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस और भाजपा के साथ साथ आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है.

Advertisement
X
चुनाव के लिए पार्टियां जोर-शोर से कर रहीं प्रचार
चुनाव के लिए पार्टियां जोर-शोर से कर रहीं प्रचार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन अक्टूबर को होंगे गांधीनगर में चुनाव
  • कांग्रेस-AAP-BJP में कड़ी टक्कर का अनुमान

गांधीनगर में 3 अक्टूबर को महानगर पालिका के चुनाव होने हैं. महानगर पालिका में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है. चुनाव 3 अक्टूबर को होने वाले हैं. चुनाव के चलते सभी पार्टियां पिछले कुछ दिनों से अपनी योजनाओं और नीतियों का प्रचार करने में लगी हैं. वहीं, आज प्रचार करने का आखिरी दिन है. 

Advertisement

पार्टियों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

सूरत में 22 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी महानगर पालिका के चुनाव में भी जीत पाने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है. जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रही हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी रोड शो कर जनता को लुभाने के प्रयास में जुटी है.

प्रचार में दिग्गज हुए शामिल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ रोड शो में भाग लिया. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पार्टी के रोड शो में शामिल होकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया .

आम आदमी पार्टी ने बढ़ाया चुनाव का तापमान 

डोर टू डोर कैंपेनिंग के जरिए से आम आदमी पार्टी ने चुनाव की कैंपेनिंग की है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस भी कैंपेनिंग में पूरा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पिछली बार महानगर पालिका चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस को उसके जीते हुए पार्षदों के बीजेपी में जाने की वजह से  सत्ता से हाथ धोना पड़ा था .

Advertisement

कई और जगह भी हैं चुनाव

गांधीनगर महानगर पालिका के चुनाव के अलावा थरा ओखा नगरपालिका और भानगढ़ नगर पालिका के चुनाव भी होने हैं. इसके साथ ही 3 तारीख को अहमदाबाद महानगरपालिका में 2 सीट हसनपुर और चांदखेड़ा के लिए भी उप चुनाव होने हैं. 3 अक्टूबर को महानगर पालिका के लिए वोट डाले जाएंगे और 5 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी.

 

Advertisement
Advertisement