scorecardresearch
 

गुजरातः एक और नाम में बदलाव की तैयारी, गांधीनगर में इंदिरा गांधी भवन तोड़कर बनाया जाएगा नरेंद्र मोदी संस्थान

गुजरात में एक और नाम बदलने की तैयारी चल रही है. प्रदेश पंचायत परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन को तोड़कर नरेंद्र मोदी प्रशिक्षण भवन बनाया जाएगा.

Advertisement
X
इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन को तोड़कर नए रूप में तैयार किया जाएगा
इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन को तोड़कर नए रूप में तैयार किया जाएगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदेश पंचायत परिषद की बैठक में नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव पारित
  • इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन को तोड़कर दिया जाएगा नया नाम और रूप
  • पंचायत परिषद ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव, दो होगा नाम में बदलाव

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद अब गांधीनगर में नरेंद्र मोदी पंचायत परिषद प्रशिक्षण भवन बनने जा रहा है. गांधीनगर में बने गुजरात प्रदेश पंचायत परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है जिसके तहत इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन को तोड़कर न सिर्फ उसे नया रूप दिया जाएगा, बल्कि उसका नाम भी बदलकर नरेंद्र मोदी प्रशिक्षण भवन किया जाएगा इसे लेकर एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अगर इस पर सहमति जताते हैं तो अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर गांधीनगर में प्रशिक्षण भवन बनेगा. परिषद की कार्यकारिणी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि 1983 में बना ये तालिम भवन काफी पुराना है और जर्जर हो चुका है. इसलिए इसका पुनर्निर्माण कराते हुए इसका नामकरण प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर किया जाना चाहिए.

देश के गृह मंत्री और गुजरात के गांधीनगर से सांसद अमित शाह को इस प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया जा चुका है. राज्य के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा आगामी दिनों में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी इस पर नाराजगी जता रही है.

इसे भी क्लिक करें --- अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले आदिवासियों को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी गुजरात सरकार

Advertisement

कांग्रेस करेगी विरोधः अर्जुन मोढवाडिया

कांग्रेस पार्टी के नेता अर्जुन मोढवाडिया का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो देश की सभी इमारतों का नाम नरेंद्र मोदी कर देना चाहिए क्योंकि उस वक्त की गुजरात सरकार ने यह नाम स्वर्गीय इंदिरा गांधी के सम्मान में रखा था क्योंकि उन्होंने ही इसका शिलान्यास किया था. लेकिन नरेंद्र मोदी अभी हयात हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए और आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध भी करेगी.

इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन को तोड़ा जाएगा

पंचायत परिषद गुजरात की सभी 33 जिला पंचायत, तहसील पंचायत और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का कार्य करता है.

गौरतलब है कि अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन पिछले साल 24 फरवरी को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. इस स्टेडियम का नाम अभी तक सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम था.

कांग्रेस का यह विरोध सही नहींः बीजेपी

अब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जा रहा है जबकि पूरे परिसर को सरदार पटेल के नाम पर सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव कर दिया गया है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस एन्क्लेव का एक हिस्सा मात्रा है.

बीजेपी के प्रवक्ता यमल व्यास का कहना है कि गुजरात समेत देशभर में ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोदी सरकार ने जो किया है, वो अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी का यह विरोध सही नहीं है.

Advertisement

ऐसे में अब जब एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नाम से भवन का निर्माण किया जा रहा है तो चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन इंदिरा गांधी का नाम हटाकर नरेंद्र मोदी भवन नाम रखे जाने को लेकर कांग्रेस ने सख्त ऐतराज जताया है.

 

Advertisement
Advertisement