scorecardresearch
 

कोरोना: गुजरात के कई शहरों में गरबा आयोजन पर रोक, अहमदाबाद में नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस

गुजरात में इस साल भी गरबा प्रेमियों को गरबा खेलने को नहीं मिलेगा. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर इस साल गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत जैसे बड़े शहरों के गरबा आयोजकों ने गरबा का आयोजन न करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
गरबा (फाइल फोटो)
गरबा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात में नहीं होगा गरबा का आयोजन
  • कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला
  • अहमदाबाद में नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस

गुजरात में इस साल भी गरबा प्रेमियों को गरबा खेलने को नहीं मिलेगा. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर इस साल गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत जैसे बड़े शहरों के गरबा आयोजकों ने गरबा का आयोजन न करने का फैसला किया है. इसके अलावा, अहमदाबाद में ताजिया जुलूस कोरोना के चलते नहीं निकालने का फैसला किया गया है.

Advertisement

पिछले साल भी लॉकडाउन के बाद अनलॉक के दौरान, गुजरात में सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए सिर्फ आरती करने की अनुमति दी थी, लेकिन गरबा खेलने पर रोक लगा दी गई थी. इस बार पहले से ही गरबा आयोजकों ने गरबा का आयोजन करने से मना कर दिया था. आयोजकों को भीड़ इकट्ठा होने की आशंका है.

गुजरात के गरबा आयोजक मनोज ने कहा कि अभी तक सरकार के जरिए गरबा के लिए कोई गाइडलाइन नहीं दी गयी है. वैसे भी तीसरी लहर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, इसलिए गरबा का बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं, अहमदाबाद में क्लब के गरबा भी काफी फेमस होते हैं. YMCA  क्लब के श्याम का कहना है कि शादी में अभी 150 लोगों की सरकार ने अनुमति दी है. ऐसे में आयोजन की प्लानिंग नहीं की गई है.

Advertisement

अहमदाबाद में नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है, लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सरकार सतर्क है. इस बीच अहमदाबाद शहर पुलिस और ताजिया कमेटी के सदस्यों के बीच एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच जेसीपी प्रेमवीर सिंह, सेक्टर एक जेसीपी आरवी असारी और सभी जोन के डीसीपी मौजूद रहे.

बैठक के बाद फैसला लिया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इसके अलावा दशमा पर्व के दौरान भी किसी को सार्वजनिक रूप से मूर्ति विसर्जन या फिर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी से पुलिस ने यही अपील की है कि वे मूर्ति को घर पर ही स्थापित करें और घर पर ही विसर्जित करें.


 

Advertisement
Advertisement