गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां समलैंगिक संबंध के चलते एक व्यक्ति ने अपने साथी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने मृतक का मोबाइल फोन लूटकर तोड़ दिया, ताकि पुलिस उसकी पहचान न कर सके. लेकिन पुलिस ने दो दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 14 जनवरी को रायसंगपुरा गांव के निवासी बनसिंग राठवा का शव जामली गांव के खेत में मिला था. बनसिंग शादीशुदा था और घटना वाले दिन किसी के साथ बाइक पर देखा गया था. पुलिस ने जांच के दौरान इस सुराग के आधार पर आरोपी साबूत भाई राठवा को गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी करीब 15 दिन पहले मिले थे और उनके बीच समलैंगिक संबंध बन गए थे.
ये भी पढ़ें- गे कपल ने गोद लिए बच्चे, फिर किया यौन शोषण! इंटरनेट पर भी डालते थे फोटो, 100 साल की जेल
13 जनवरी को दोनों एक खेत में गए, जहां उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब आरोपी की बारी आई, तो बनसिंग ने इनकार कर दिया. इस पर आरोपी गुस्से में आ गया और उसने मफलर से बनसिंग का गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने बनसिंग का मोबाइल फोन लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे डर था कि फोन के कारण उसकी पहचान हो जाएगी.
पुलिस ने 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले
इसके बाद उसने मोबाइल तोड़कर फेंक दिया. पुलिस ने 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें मृतक और आरोपी को एक साथ बाइक पर यात्रा करते हुए देखा गया. साबूत भाई राठवा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने पहले अपराध से इनकार किया, लेकिन बाद में जुर्म स्वीकार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों अलग-अलग गांवों में अपनी पत्नियों के साथ रहते थे, लेकिन समलैंगिक संबंधों के कारण अक्सर खेतों में मिलते थे. पुलिस ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.