scorecardresearch
 

भाई नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के लिए पीएमओ की मंजूरी के इंतजार में रिपल

पिछले 10 साल से नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही रिपल प्रजापति को उम्मीद है कि इस साल भी उन्हें ये मौका मिलेगा. नरेंद्र मोदी जब तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, रिपल हर साल उन्हें राखी बांधती आयी हैं, इस बार राखी पर वे देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं और रिपल को उम्मीद है कि इस साल भी वो अपने बड़े भाई को राखी बांध पाएंगी.

Advertisement
X
रिपल प्रजापति
रिपल प्रजापति

पिछले 10 साल से नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही रिपल प्रजापति को उम्मीद है कि इस साल भी उन्हें ये मौका मिलेगा. नरेंद्र मोदी जब तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, रिपल हर साल उन्हें राखी बांधती आयी हैं, इस बार राखी पर वे देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं और रिपल को उम्मीद है कि इस साल भी वो अपने बड़े भाई को राखी बांध पाएंगी.

Advertisement

जब भी फोन की घंटी बजती है या कोई चिट्ठी आती है तो 20 साल की रिपल की दिल की धड़कनें तेज हो जाती है. उन्हें हर बार यही लगता है कि प्रधानमंत्री ऑफिस से फोन आया होगा या चिट्ठी होगी. एक आटा मिल मालिक की बेटी रिपल को अब भी इंतजार है कि पीएमओ से उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा बंधन मनाने के लिए मंजूरी मिल जाए.

रिपल बताती हैं कि जब वो 10 साल की थी, तभी से उन्होंने नरेंद्र मोदी को राखी बांधना शुरू किया था. वो कहती हैं, ‘मैं उन्हें हर साल राखी बांधती हूं. इस साल वे देश के प्रधानमंत्री हैं और मुझे पता है कि वे बहुत व्यस्त भी हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे अपनी इस बहन को भी याद रखेंगे. मैं इस बंधन को तोड़ना नहीं चाहती.’

Advertisement

रिपल उस समय चौथी कक्षा में पढ़ती थी, जब उन्होंने पहली बार नरेंद्र मोदी को राखी बांधी थी. वो तब तिरुपति स्कूल में पढ़ती थी और उसने देखा कि सैंकड़ों औरतें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही हैं. उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने अपने पिता से इस बारे में बात की. इसके बाद उन्होंने सीएमओ से अनुमति मांगी और 2004 में उन्हें पहली बार इसकी अनुमति मिली. इसके बाद से रिपल हर साल मोदी को राखी बांधना नहीं भूलती.

रिपल अब ग्रेजुएशन कर रही हैं, उनकी दो छोटी बहनें रोशनी और नियती के अलावा एक छोटा भाई दर्शन भी है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी रिपल ने अपने बड़े भाई नरेंद्र मोदी की जीत के लिए खूब प्रार्थना की थी. वो कहती हैं कि हम दोनों के बीच रिश्ता खास है, मोदी सच में मेरे बड़े भाई बन गए हैं. रिपल ने बताया कि मैं अपने जन्मदिन पर उन्हें फोन करके उनका आशीर्वाद लेती हूं, वो मुझे चंदलोडिया की प्रजापति डिक्री के नाम से पुकारते हैं.

Advertisement
Advertisement