scorecardresearch
 

Surat: युवती की संदिग्ध हालात में मौत, दोस्त घायल... आत्महत्या की साजिश या प्रेम प्रसंग का मामला?

गुजरात के सूरत जिले में 20 वर्षीय तेजस्वी चौधरी का शव मिला,जबकि उसका दोस्त सुरेश जोगी घायल अवस्था में पाया गया. पुलिस हत्या और आत्महत्या की कोशिश की आशंका जता रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों स्कूल के समय से दोस्त थे. सुरेश का इलाज जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

गुजरात के सूरत जिले में 20 वर्षीय एक युवती का शव मिला, जबकि उसके पुरुष मित्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और घायल शख्स को अस्पताल में भेर्ती कराया है. वहीं, पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या के प्रयास का मामला मान रही है.

Advertisement

दरअसल, यह घटना मंगलवार को मंगरोल तालुका के वांकल गांव के पास सुनसान इलाके में हुई. मृतका की पहचान तेजस्वी चौधरी के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम सुरेश जोगी है. पुलिस के अनुसार, जोगी को गले में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल वह सूरत सिविल अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें- सूरत: बहन से प्रेम प्रसंग के शक में युवक को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

हत्या या आत्महत्या का प्रयास?

सूरत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितेश जॉयसर के अनुसार, तेजस्वी चौधरी और सुरेश जोगी स्कूल के समय से ही दोस्त थे. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर आत्महत्या करने का प्रयास किया. संभावना है कि सुरेश जोगी ने किसी धारदार हथियार से तेजस्वी का गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

Advertisement

हालांकि, पुलिस यह भी मान रही है कि यह एक सुसाइड पैक्ट (एक साथ आत्महत्या करने की योजना) का मामला हो सकता है, लेकिन इस संभावना को कम आंका जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, तेजस्वी चौधरी द्वितीय वर्ष की कॉलेज छात्रा थी, जबकि सुरेश जोगी किसी निजी संस्था में काम करता था. मंगलवार सुबह तेजस्वी अपने घर से निकली थी और सुरेश से मिलने गई थी.

घायल शख्स बयान देने की स्थिति में नहीं

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों प्रेम संबंध में थे या नहीं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. वहीं, सुरेश जोगी के गले में गंभीर चोट आई है, जिससे वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि मामले की सही जानकारी मिल सके. मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मंगरोल कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भेज दिया गया है.

पुलिस सभी संभावनाओं की जांच कर रही है और युवती के परिवार व परिचितों से पूछताछ कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस जल्द ही इस रहस्यमयी मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement