scorecardresearch
 

Gujarat: प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर युवक की हत्या, प्रेमिका के चाचा समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के मोरबी में प्रेम संबंध के चलते एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विजय नाम के युवक को प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीट कर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के चाचा समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले भी दोनों परिवारों के बीच इस मुद्दे पर झगड़ा हो चुका था.

Advertisement
X
हत्या के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के मोरबी जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विजय नाम के युवक के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के चाचा प्रवीण और उसके 10 साथियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक विजय का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इसकी जानकारी लड़की के परिवार को हुई तो दोनों परिवारों में इसे लेकर विवाद हुआ. उस समय समाधान निकला कि दोनों एक दूसरे से नहीं मिलेंगे. हालांकि, विजय और उसकी प्रेमिका का मिलना जारी रहा, जिससे लड़की के परिवार में गुस्सा भड़क गया. 

पीट-पीटकर युवक की हत्या 

11 अक्टूबर की शाम विजय अपने दोस्तों के साथ बैठा था, तभी प्रवीण और उसके साथी वहां पहुंचे और विजय पर हमला कर दिया. विजय को बुरी तरह पीटने के बाद उस पर हथियारों से भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. विजय ने मरने से पहले अपने भाई विशाल को बताया कि प्रवीण और हकाभाई ने उसे इस वजह से पीटा कि उसके मना करने के बावजूद उनकी भतीजी से मिलना जारी रखा था. 

Advertisement

पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया

घटना के बाद विजय को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विजय के भाई विशाल ने तुरंत पुलिस में हत्या की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत प्रविण समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, यह घटना परिवारों के बीच पहले से चले आ रहे विवाद का नतीजा है. 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement