राजस्थान में बोरवेल में गिरकर जान गंवाने वाली चेतना का मामला लोगों के जहन से निकला भी नहीं और अब गुजरात में एक ऐसी ही घटना सामने आ गई है. गुजरात के कच्छ जिले के एक गांव में एक लड़की 540 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है. बोरवेल में गिरने वाली लड़की 490 फीट की गहराई में फंसी हुई है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि बोरवेल में गिरने वाली लड़की की उम्र 18 साल है.
बताया जा रहा है कि घटना कच्छ जिले के भुज तालुका के कंदेराई गांव में सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे हुई. भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने एजेंसी को बताया कि बोरवेल में गिरने वाली लड़की राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के परिवार से है. वह 540 फीट गहरे बोरवेल में 490 फीट की गहराई पर फंसी हुई है.
NDRF के साथ-साथ BSF की टीम भी तैनात
शुरुआत में अधिकारियों को बोरवेल में गिरने वाली लड़की की उम्र को लेकर संदेह था. हालांकि, कलेक्टर एबी जादव के मुताबिक सोमवार की दोपहर में कैमरे की मदद से लड़की के बोरवेल में गिरने की पुष्टि हो गई. स्थानीय बचाव दल लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचा रहा है. लड़की बेहोशी की हालत में है. रेस्क्यू कर लड़की को बाहर निकालने को कोशिश जारी है. कलेक्टर ने बताया कि बचाव कार्य में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीमों को भी बुलाया गया है.
राजस्थान: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी चेतना
बोरवेल में बच्ची के गिरने का एक मामला हाल ही में राजस्थान में सामने आया था. कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 23 दिसंबर को 3 साल की बच्ची चेतना खेलते समय अपने पिता के खेत में बने 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. 10 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 1 जनवरी को उसे निकाला गया था. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया था. बच्ची को जब बाहर निकाला गया तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी.