scorecardresearch
 

लवर के लिए पोलैंड से जूनागढ़ पहुंची लड़की, 6 मार्च को करेगी शादी, देखिए तस्वीरें

जूनागढ़ का रहने वाला अजय आखेड़ और पोलैंड की रहने वाली एलेकजांडरा पाहुसका 6 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बताया जा रहा है कि एलेकजांडरा भारतीय संस्कृति से प्रभावित है और वह भारतीय परंपरा से शादी करेंगे. वहीं, खड़िया पहुंचकर एलेकजांडरा देसी खाना खा रही है. बाजरे की रोटी और बैंगन का भर्ता बनाना सीख रही है.

Advertisement
X
 भारतीय परंपरा से होगी शादी.
भारतीय परंपरा से होगी शादी.

गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला अजय आखेड़ और पोलैंड की रहने वाली एलेकजांडरा पाहुसका नाम की लड़की से विवाह करने वाला है. 6 मार्च दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बताया जा रहा है कि एलेकजांडरा भारतीय संस्कृति से प्रभावित है और वह भारतीय परंपरा से शादी करेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जूनागढ़ के छोटे से गांव खड़िया के रहने वाले परबतभाई कानाभाई अखेड़ और जाहिबेन के बेटे अजय का ख्वाब था कि वह पोलैंड में रहें. इसके बाद अजय पोलैंड चला गया और उसे वहां गोडेंस बैंक में नौकरी मिल गई, तो वह वहीं रह गया.

ये बी पढ़ें- इंडोनेशिया की लड़की को बिहार के लड़के से हुआ प्यार, विदेश से आकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

सास-ससुर और पति के साथ एलेकजांडरा.
सास-ससुर और पति के साथ एलेकजांडरा.

मां-बाप की इच्छा लाडले की शादी खड़िया में ही हो

इस दौरान अजय को बोइंग कंपनी में स्पेशल टेक्नीशियन के तौर पर नौकरी कर रही एलेकजांडरा पाहुस्का से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. माता-पिता का अजय एक ही बेटा है और उनकी इच्छा थी कि लाडले की शादी खड़िया में ही हो.

सास-ससुर के साथ एलेकजांडरा.
सास-ससुर के साथ एलेकजांडरा.

'बाजरे की रोटी और बैंगन का भर्ता बनाना सीख रही है'

Advertisement

इसलिए अजय ने एलेकजांडरा को भारतीय संस्कृति परिचय करवाया, जिसे एलेकजांडरा प्रभावित हुई. अब बेटी की भारतीय परंपरा से शादी करवाने पिता स्टेनी स्लाव, मां बोझेना, बहन मोनिका और आनना खड़िया पहुंचे हैं. वहीं, खड़िया पहुंचकर एलेकजांडरा देसी खाना खा रही है. बाजरे की रोटी और बैंगन का भर्ता बनाना सीख रही है. साथ ही आहिर समाज की पहचान वाले देशी कपड़े पहन रही है.

 एलेकजांडरा.

अजय और उनके परिवार के रीत रिवाज से प्रभावित

एलेकजांडरा कहती है की मुझे ये पहनावा अच्छा लगता है और ये ट्रेडिशनल ड्रेस और गहने बहुत खूबसूरत है. बता दें कि एलेकजांडरा के परिजन भी अजय और उनके परिवार के रीत रिवाज से प्रभावित हुए हैं और आहिर परंपरा को अपनाया है. परिजनों का कहना है कि बेटी का कन्यादान करने का सौभाग्य मिला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement