scorecardresearch
 

सूरत में शातिर लड़की ने पार किया गहनों से भरा पर्स, पुलिस ने 273 CCTV से किया ट्रेस, गिरफ्तार

सूरत के वराछा इलाके में गोद भराई समारोह के दौरान जामनगर से आए एक परिवार का 9.68 लाख के गहनों, नकदी और मोबाइल से भरा पर्स चोरी हो गया. पुलिस ने 273 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर 24 वर्षीय निराली मकवाना को गिरफ्तार किया है. चोरी के बाद उसने पर्स रिश्तेदार के घर छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

Advertisement
X
आरोपी लड़की.
आरोपी लड़की.

सूरत के वराछा इलाके में गोद भराई समारोह के दौरान एक परिवार के पर्स की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जामनगर से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए रमेश सोलंकी के परिवार का पर्स चोरी हो गया, जिसमें 9.68 लाख के गहने, नकदी और दो मोबाइल फोन थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 273 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी लड़की निराली मकवाना (24) को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को जामनगर से सूरत आए सोलंकी परिवार ने वराछा के सौराष्ट्र पटेल समाज वाड़ी में गोद भराई समारोह में हिस्सा लिया था. समारोह के दौरान परिवार ने गहनों से भरा पर्स एक कुर्सी पर रखा था और समारोह में व्यस्त हो गया. इसी दौरान निराली मकवाना नाम की एक लड़की वहां पहुंची और मौका देखकर पर्स चोरी कर फरार हो गई.

ये भी पढ़ें- हाईवे पर चलती कार में उठा धुआं, फिर धधकने लगी आग, दो युवकों ने सूझबूझ से बचाई जान, Video

पुलिस ने 273 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

चोरी की जानकारी मिलते ही वराछा थाना पुलिस हरकत में आई और वाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में निराली मकवाना को पर्स उठाकर भागते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने 273 अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज की मदद से लड़की की पहचान की और उसकी लोकेशन ट्रेस की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी श्याम धाम सोसाइटी, सूरत में रहती है. जब पुलिस वहां पहुंची, तो घर में उसके पिता मिले. पुलिस ने उसके पिता से संपर्क किया और मोबाइल नंबर के जरिए लोकेशन ट्रेस कर निराली को संतोषी नगर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
बरामद सामान.
बरामद सामान.

गहनों और नकदी की बरामदगी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदार के घर से चोरी किया हुआ पर्स बरामद किया. पर्स में 9.68 लाख के गहने, 1 लाख नकद और दो मोबाइल फोन मिले. पुलिस पूछताछ में पता चला कि निराली मकवाना पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. उसे लगा कि शादी समारोह में रखे पर्स को चोरी करना आसान होगा, क्योंकि वहां सभी लोग व्यस्त थे. लेकिन पुलिस की सक्रियता और आधुनिक तकनीक के उपयोग से 48 घंटे के भीतर ही वह पकड़ी गई.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement