देश में लगातार बारिश के कारण कई राज्य प्रभावित हैं. तेज बारिश के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ के हालात भी बने हुए हैं. इस बीच गुजरात के द्वारका में हो रही लगातार बारिश के कारण खेतों में मछलियां तक आ गई हैं.
द्वारका जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां के किसानों की मूंगफली की फसल बर्बाद हो गई है. आलम ये है कि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मूंगफली के खेतों मछलियां आ गई हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि इनकी संख्या हजारों-लाखों में है. द्वारका जिले में पिछले 50 दिनों से हर रोज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं. ऐसे में मूंगफली और कपास की बड़ी मात्रा में फसल बर्बाद हो चुकी है. वहीं बारिश की वजह से खंभालिया के ग्रामीण इलाकों के खेत में मछलियां भी आ गई हैं.
स्थानीय किसान गोवाभाई का कहना है कि ये मछलियां एक-दो नहीं बल्कि लाखों की तादाद में हैं. जिससे भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुल बारिश के सामने यहां पर करीब 250 गुना ज्यादा बारिश हो रही है. जिससे किसानों की पूरी फसल चौपट हो गई है. द्वारका जिले के खंभालिया में सब से ज्यादा बारिश 268 प्रतिशत हुई हैं. जबकि भाणवड में 261 प्रतिशत बारिश हुई है. इसके अलावा कल्याणपुर में 229 प्रतिशत और द्वारका शहर में 224 प्रतिशत तक बारिश दर्ज की गई हैं.
फसल बचाना हुआ मुश्किल
वहीं द्वारका जिले में 218565 हेक्टर जमीन में अब तक मूंगफली की फसल बोई गई थी, जो बर्बाद हो चुकी है. वहीं किसानों के लिए अपनी फसल को बचाना काफी मुश्किल हो रहा है और इन इलाकों में अब भी बारिश जारी है. किसान चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले में किसानों की मदद करे. किसान नेता पाल अंबलिया का कहना है कि पिछले 60 दिनों से बारिश हो रही है. एक से दो इंच की बारिश हो जाती है. नुकसान काफी ज्यादा हुआ है. किसानों के खेत में मछलियां आ गई हैं. मूंगफली के बीच में मछलियां तैरती दिख रही है. किसानों के खेत से बारिश का पानी निकले, उससे पहले ही वहां फिर से पानी जमा हो जाता है.