scorecardresearch
 

गुजरात में मिले Omicron के दो नए केस, विदेश से आए पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आकर हुए संक्रमित

गुजरात के जामनगर में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron (ओमिक्रॉन) के दो और केस मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यक्ति यहां मिले Omicron से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए थे. अब गुजरात में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के जामनगर में मिले ओमिक्रॉन के दो नए केस
  • गुजरात में अब तक तीन लोग ओमिक्रॉन से हुए संक्रमित
  • भारत में अब तक 25 केस मिले

गुजरात के जामनगर में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron (ओमिक्रॉन) के दो और केस मिले हैं. बताया जा रहा है कि यहां पहले मिले संक्रमित एनआरआई व्यक्ति की पत्नी और साला कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक गुजरात में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आ चुके हैं. 

दरअसल, कुछ दिन पहले गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का एक केस मिला था. जामनगर में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा गुजरात मूल का शख्स कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला था. इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई थी. अब उसकी पत्नी और साला ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं.

Advertisement

विदेश से आए नागरिकों के संपर्क में आने वाले भी हो रहे ओमिक्रॉन पॉजिटिव
चौंकाने वाली बात ये है कि जो दो लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. लेकिन ये दोनों ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

भारत में ओमिक्रॉन की क्या है स्थिति?
भारत में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 केस मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 10, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 1 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं. राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उधर कर्नाटक से एक ओमिकॉन मरीज दुबई भाग गया है. 

उधर, दिल्ली में राजस्थान से आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह महिला जयपुर में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आई थी. महिला का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. हालांकि, अभी रिपोर्ट नहीं आई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement