scorecardresearch
 

गुजरात की राजकीय गाथा पुस्तक पर विवाद, गोधरा कांड को बताया कांग्रेस की साजिश

गुजरात के गोधरा में 17 साल पहले एक घटना हुई थी. तब गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस की एस-6 बोगी धूं-धूं कर जल उठी थी

Advertisement
X
गुजरात की राजकीय गाथा पुस्तक का कवर पेज
गुजरात की राजकीय गाथा पुस्तक का कवर पेज

Advertisement

  • यूनिवर्सिटी ग्रंथ निर्माण बोर्ड ने किया है प्रकाशन
  • अब कानूनी कार्रवाई के मूड में कांग्रेस पार्टी

गुजरात के गोधरा में 17 साल पहले एक घटना हुई थी. तब गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस की एस-6 बोगी धूं-धूं कर जल उठी थी. इस घटना में तीर्थ यात्रा से लौट रहे हिंदू श्रद्धालुओं से भरी बोगी के जलने के हादसे को तब एक संप्रदाय की ओर से जानबूझकर की गई हरकत के तौर पर देखा गया और इसके बाद जो कुछ भी हुआ, वह प्रदेश के इतिहास में सबसे भीषण दंगों के तौर पर दर्ज हो गया.

पिछले 17 साल से राज्य की राजनीति में यह घटना एक केंद्र की तरह रही है. अब एक बार फिर इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसकी वजह है गुजरात सरकार के यूनिवर्सिटी ग्रंथ निर्माण बोर्ड की ओर से प्रकाशित की गई पुस्तक 'गुजरात की राजकीय गाथा'. इस पुस्तक में लिखा गया है कि 2002 का गोधरा ट्रेन हादसा कांग्रेस के सदस्यों की साजिश थी. अब कांग्रेस इस पुस्तक में प्रकाशित सामग्री को लेकर गुजरात सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के मूड में है.

Advertisement

गोधरा ट्रेन हादसे के बाद हुए दंगों का पुस्तक में जिक्र नहीं है, लेकिन इसे लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. इस किताब ने गुजरात की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने कहा है कि केवल गोधरा से जुड़े ही नहीं, बल्कि सूबे से जुड़े कई अन्य तथ्यों को भी इस पुस्तक में तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है.  

पुस्तक में निशाने पर कांग्रेस

गुजरात की राजकीय गाथा में इतिहास के जिन तथ्यों का उल्लेख किया गया है, उनमें कांग्रेस निशाने पर है. चाहे वह नर्मदा का मुद्दा हो या चर्चित हजुरिया कांड. कांग्रेस के नेता कैसे एक-दूसरी की टांगें खींच रहे थे, इन बातों का भी जिक्र पुस्तक में किया गया है. पुस्तक की संपादक और यूनिवर्सिटी ग्रंथ निर्माण बोर्ड की अध्यक्ष भावनाबेन दवे ने विवादों पर सफाई देते हुए कहा है कि जो भी लिखा गया है, वह तथ्यों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि उस वक्त के समाचार पत्रों में प्रकाशित सामग्री का भी संदर्भ लिया गया है.

Advertisement
Advertisement